AC Use In rainy season : बरसात के मौसम की वजह से अब धीरे-धीरे मौसम में ठंडक आने लगी है. अगर लंबे समय तक बारिश हो जाए कमरा काफी ठंडा हो जाता है और पंखे से भी ठंडी हवा मिलने लगती है. हालांकि बरसात के मौसम में उमस के कारण कभी-कभी एसी चलाना जरूरी हो जाता है. बारिश के दिनों में एसी की हवा इसलिए भी ज्यादा अच्छी लगती है क्योंकि ये कमरे की नमी को सोख लेता है, और इससे चिपचिपाहट खत्म हो जाती है. लेकिन इस मौसम में एक चीज़ को देखना बहुत जरूरी हो जाता है.
अगर बहुत भारी बारिश हो रही हो तो खुले में रखे गए आउटडोर यूनिट के चारों ओर पानी जमा हो सकता है. अगर आपके आउटडोर यूनिट के आसपास पानी भर जाए तो ऐसी स्थिति में आपको एसी नहीं चलाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे करंट आने का खतरा हो सकता है.
इसके अलावा बारिश के मौसम में कुछ लोग इसे कवर करके चलाने लगते हैं जिससे कि ये खराब न हो जाए. लेकिन ऐसा करना गलत है. एसी आउटडोर यूनिट को कवर करके चलाने से उसकी गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है जिससे एसी पर प्रेशर पड़ता है, और ये यूनिट के लिए सही नहीं रहेगा.
इसलिए कभी भी एसी को ढक कर नहीं चलाना चाहिए. आप चाहें तो एसी को तब कवर कर सकते हैं जब एसा न चल रहा हो.
Filter को भी देखना है जरूरी
इसके अलावा अगर आप एसी को लंबे समय तक नहीं चला रहे हैं और फिर जरूरत महसूस होने पर इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं तो इसके फिल्टर को जरूर चेक कर लें. एसी के फिल्टर पर तेजी से धूल जमा हो जाती है.
अगर फिल्टर गंदगी से ब्लॉक हो गई है तो एसी के कंप्रेसर को बहुत जोर लगाना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि बारिश के मौसम में अगर रुक-रुक कर एसी चला रहे हैं चो ये तीन चीज़ों को जरूर याद रखें.
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…