If you allow, pick up the workers’ bags and leave UP on foot – Rahul Gandhi: आप इजाजत दें तो मजदूरों का बैग उठाकर पैदल यूपी निकल जाऊं-राहुल गांधी

0
296

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वित्तमंत्री द्वारा उनके उपर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मजदूरों से बातचीत मुद्दे पर कहा था कि राहुल ड्रामेबाज हैंऔर उन्होंने ऐसे बातचीत कर उनका केवल समय ही बर्बाद किया। इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा अगर वित्त मंत्री मुझे अनुमति दें तो मैं बैग उठाकर ले जाऊं। फिर मैं एक मजदूर का नहीं बल्कि 10-15 मजदूरों का बैग उठाकर ले जाऊंगा। बैग उठाकर यूपी तक चला जाऊंगा अगर इजाजत दें। रास्तें में जिनकी मदद कर सकता हूं करता जाऊंगा। दरअसल राहुल की मजदूरों से बीचीत वाली तस्वीरों पर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि राहुल द्वारा ऐसा करने से केवल मजदूरों का समय बर्बाद हुआ है। राहुल गांंधी ने आज इसे लेकर वित्त मंत्री को जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा था कि राहुल ड्रामेबाजी करते हैं। अगर वह वास्तव में मजदूरों की सहायता करना चाहते तो उनका कुछ बोझ उठा सकते थे। सीतारमण के इस बयान पर राहुल गांधी ने आज पलटवार कर करारा जवाब दिया। मंगलवार को राहुल की ओर सेकहा गया कि मजदूरों से बातचीत करने के पीछे मेरा लक्ष्य केवल एक है। मैं उनके दिल में क्या चल रहा है, यह समझने की कोशिश करता हूं। सच कहूं तो मुझे इसका बहुत लाभ मिला है। जहां तक मदद की बात है, मैं मदद करता रहता हूं। अगर वो (निर्मला) मुझे इजाजत दें तो मैं जरूर बैग उठाकर ले जाऊं। एक का नहीं, 10-15 का उठाकर ले जाऊंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वो (निर्मला) चाहती हैं कि मैं यहां से उत्तर प्रदेश चला जाऊं। वह मुझे वहां जाने की अनुमति दें। मैं पैदल ही यहां से निकल जाऊंगा। जितने लोगों की मदद मैं रास्ते में कर सकूंगा, मैं कर दूंगा।