If we keep following the rules, then this fight will become easy, it is not right to come out without a mask – PM Narendra Modi: अगर हम नियमों का पालन करते रहें तो यह लड़ाई आसान हो जाएगी, बिना मास्क के बाहर निकलना सही नहीं-पीएम नरेंद्र मोदी

0
235

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से देश की लड़ाई जारी है। पहले देश को इस वायरस से लड़ने के लिए लॉक किया गया था। लॉकडाउन के बाद अब इसेचरण बद्ध कर अनलॉक किया गया है। आज पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों सेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बात की और कहा कि कोरोना से एक भी मृत्यु दुखद है। इस मौके पर उन्होंने लोगो को भी सलाह दी कि घर से बाहर बिना मास्क निकलना बिलकुल ठीक नहीं है। साथ ही पीएम ने दो गज दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए भी सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं। आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का जीवन बच रहा है।मुख्यमंत्रियों से बातची त के दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी ढिलाई कोरोना का लड़ाई को कमजोर करेगा।उन्होने कहा कि भारत आज उन देशों में है, जहां कोरोना से कम मृत्यु हो रही है। दुनिया को विश्वास है कि भारत कोरोना से नुकसान को सिमित करते हुए आगे बढ़ सकता है। अनलॉक एक ने यह संदेश दिया है कि अगर हम नियमों का पालन करते रहें तो यह लड़ाई आसान हो जाएगी। बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। पीएम मोदी ने लोगों से दो गज की दूरी, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और हैंड वॉश को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश के लगभग सारे आॅफिस खुल चुके हैं। ऐसे में ये सारे उपाय कोरोना को रोकने में मददगार होंगे। हम कोरोना का बढ़ना जितना रोक पाएंगे उतनी ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी। आने वाले दिनों में राज्यों में जिस तरह से आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा उससे अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा।