Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी

0
230
Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी
Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी

Haryana News : चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए बिगुल बजा दिया है। पंचकूला (Panchkula) के इंद्रधनुष स्टेडियम (Inderdhanush Stadium) में प्रदेशस्तरीय टाऊन हाल कार्यक्रम (State level town hall program) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (National Convener) और दिल्ली (Delhi) CM (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (sunita kejriwal) ने हरियाणा की जनता को केजरीवाल की 5 गारंटी (Guarantee) दी।

उनके साथ पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann), राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) संजय सिंह (Sanjay Singh), राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak), प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता (Dr. Sushil Gupta), प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) समेत प्रदेश के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब आप कार्यकर्ता इन पांचों गारंटियों को जनता तक लेकर जाएंगे।

यह हैं 5 गारंटियां Haryana News

  • सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए पांच गारंटी दी हैं।
  • पहली गारंटी दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली फ्री (free domestic electricity) होगी। 24 घंटे बिजली का इंतजाम होगा।
  • दूसरी गारंटी, दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और हर शहर में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) बनाने का काम करेंगे। सरकारी अस्पताल अच्छे होंगे, सबका अच्छा और फ्री इलाज होगा।
  • तीसरी गारंटी, सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे, जहां अच्छी और फ्री शिक्षा मिलेगी।
  • चौथी गारंटी, हर महिला को हर महीना एक हजार रुपए देने का काम करेंगे।
  • पांचवीं गारंटी, हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे।
Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी
Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी

हरियाणा में बदलाव की बारी Haryana News

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बदलाव लेकर आए, पंजाब में बदलाव हो रहा है और अब हरियाणा में बदलाव की बारी है। इससे पूर्व, उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के लाल हैं। 1994 में मेरी इनसे शादी हुई थी।

उस समय अरविंद का परिवार हिसार (Hisar) में रहता था। वहां उनके पिता नौकरी करते थे। अरविंद का जन्म तो सिवानी (Siwani) गांव में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई, लिखाई और परवरिश हिसार में हुई थी। उन्होंने कहा कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि 20 साल बाद यह लड़का दिल्ली पर राज करेगा। ये कोई मामूली बात नहीं है।

उनका जन्म 16 अगस्त, 1968 को हुआ था, उस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) थी। यह भी कोई मामूली इत्तेफाक नहीं है। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भगवान उनसे कुछ बड़ा करवाना चाह रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुनाव लड़ा और वे दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए।

उन्होंने देश की राजनीति में भूचाल लाने का काम किया। ऐसे-ऐसे काम किए, जो कोई भी पार्टी नहीं कर पाई। आज पूरी दुनिया में लोग अरविंद केजरीवाल को उनके कामों से जानते हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब के सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए। गरीबों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर दिया।

शानदार मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल कर दिए, जहां मुफ्त और अच्छा इलाज होता है। उन्होंने बिजली फ्री कर दी। महिलाओं को बस में फ्री सफर करने की सुविधा दी। बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा कर दी और अब हर महीने हर महिला को एक हजार रुपए की सम्मान राशि देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनेगा म्यूजिकल फाउंटेन शो

फर्जी केस में जेल में डाला Haryana News

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी ने जनता के लिए ये काम नहीं किए। यह केवल हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं। इसलिए मोदी जी उनसे जलते हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल को फर्जी केस में जेल में डाल दिया। वो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चोर है।

मैं कहती हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल चोर हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मोदी ने हरियाणा के बेटे को जेल में डाला कर हरियाणा के लोगों को ललकारा है। क्या हरियाणा की जनता अपने बेटे का अपमान चुपचाप सहन करेगी? केजरीवाल शेर हैं। केजरीवाल मोदी जी के सामने झुकेंगे नहीं। हम अब चुप नहीं बैठेंगे।

मोदी जी गुजरात से हैं। जब 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो गुजरात ने सारी सीटें बीजेपी को दे दी। आपके अरविंद केजरीवाल ने देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रौशन किया है। अब आप भी उनका साथ दीजिए। तीन महीने बाद हरियाणा में चुनाव है। बीजेपी को हरियाणा में एक सीट भी नहीं जानी चाहिए। ये हरियाणा के सम्मान की बात है।

राजनीति धंधा नहीं, पैशन है Haryana News

इस दौरान पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनता की सेवा करने के लिए इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ दी। हम राजनीति को धंधा नहीं समझते, यह इनका प्रोफेशन नहीं, बल्कि पैशन है।

यदि दूसरी पार्टियों के नेता सही होते तो हमें पार्टी बनाने की क्या जरूरत थी। इन्होंने हमें चैलेंज किया कि तुम करके दिखाओ, हमने कर दिया तो अब कह रहे हैं कि तुम मत आओ। हरियाणा के लोगों ने हर पार्टी को मौका देकर देखा। लेकिन कोई अच्छा नहीं निकला। जब हम जींद, कैथल, टोहाना और सोनीपत रैली करने के लिए गए तो हमसे लोग कहते थे कि आप दिल्ली और पंजाब में इतने अच्छे काम कर रहे हो तो हरियाणा में भी आ जाओ ताकि हमारा भी जीवन स्तर उंचा हो जाए।

बीजेपी वाले जुमलेबाज हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाती थी। लेकिन अब भाजपा ने अरविंद केजरवाल की गारंटी शब्द चोरी कर लिया। लेकिन जब माल ही नकली हो तो उसकी क्या गारंटी है। अरविंद केजरीवाल की गारटी ही असली गांरटी है।

भाजपा की गारंटी नकली है। पंजाब में मात्र ढाई साल में ह्यह्यआपह्ण8 की सरकार ने 43 हजार नौकरियां दे दी और किसी से एक रुपए की रिश्वत भी नहीं ली। जब हम पंजाब में बिजली फ्री करने की गारंटी दे रहे थे तो विपक्ष वाले बोलते थे कि यह नहीं हो सकता है, पैसा कहां से आएगा लेकिन हमें पता था कि पैसा इनकी ही जेबों से आएगा।

हमने मार्च में सरकार बनाते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी। आज 90 प्रतिशत घरों का बिजल बिल जीरो आता है। खेतों में पहले 8 घंटे बिजली आती थी, आज 12 घंटे बिजली मिलती है।

Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी
Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी

बीजेपी बोलती है झूठ पर झूठ Haryana News

भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी झूठ पर झूठ बोलती है। मैंने संसद में कहा था कि ह्लजब 15 लाख की रकम लिखता हूं तो कलम रुक जाती है और काले धन के बारे में सोचता हूं तो स्याही सुख जाती है, हर बात ही जुमला निकली, अब ये भी शक है कि क्या चाय बनानी आती है। इस बार इनका झूठ नहीं चला।

ये देश में तो 400 पार कहते हैं लेकिन दिल्ली में नहीं कहते, क्योंकि इनको पता है कि दिल्ली में केवल यमुना पार जाएंगे। मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी को कैसे रोका। मैंने कहा कि हमने झाड़ू से कीचड़ की सफाई कर दी तो कमल उगा ही नहीं।

अब हरियाणा में झाडू से कीचड़ की सफाई करने की बारी है। भगवंत मान ने कहा कि आधा हरियाणा दिल्ली से जुड़ता है और आधा पंजाब से जुड़ता है। मेरी भी रिश्तेदारी हरियाणा में है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़े बड़े नेताओं को हराकर 92 सीटें जीती। जब जनता लड़ती है तो कोई नहीं टिकता।

पंजाब के लोग अकाली दल वालों का नाम लेने को भी तैयार नहीं हैं। हमने पंजाब में वो गारंटियां भी पूरी की हैं जो दी ही नहीं थी। हमने विधायकों की पेंशन को एक कर दिया, क्योंकि जनता की सेवा की पेंशन नहीं होती। बीजेपी ने ओल्ड पेंशन स्कीम भी बंद कर रखी है और इनको कई कई पेंशन चाहिए।

17 टोल प्लाजा बंद करवा दिए Haryana News

आम आदमी पार्टी अब तक 17 टोल प्लाजा बंद कर चुकी है। उससे पंजाबियों का हर दिन का 60 लाख रुपए बच रहा है। जनता का जोश देखकर लग रहा है कि अब पंजाब से यूपी के बॉर्डर तक आम आदमी पार्टी का राज होगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा की सत्ता ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी की हाथ में दे दो, चोरियां होनी बंद हो जाएंगी।

अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो चीज बोलो जो कर सकते हो। इसलिए हम बीजेपी की तरह जुमले नहीं बोलते। बीजेपी ईमानदारी और सच में हमें नहीं हरा सकती। भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नौकरी छोड़कर लोगों के हक में खड़ा हुए तो लोगों ने तीन बार मुख्यमंत्री बना दिया और अब चौथी बार भी तैयारी है।

ये हमें जेल में डालकर डराना चाहते हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जाएंगे, आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहो। उन्होंने कहा कि बिजली, अस्पतालों, रोजगार और उद्योग लेकर आने की गारंटी देती है। इसके अलावा यदि कोई जवान बॉर्डर पर शहीद हो जाए तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है। यदि आप आपके और हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को बाहर लाकर उसके हक में खड़े होंगे तो हमें लगेगा कि इंकलाब का दीया जल रहा है।

झाड़ू से उतारेंगे भाजपा का ‘भूत’ Haryana News

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी पर जो सत्ता का भूत सवार है, जनता को झाड़ू से उस भूत को उतारना है क्योंकि घर, मोहल्ला, गांव और पूरे हरियाणा में सफाई करने के लिए झाड़ू चाहिए, इसके अलावा किसी के दिमाग पर भूत सवार हो जाए तो उसके लिए भी झाड़ू चाहिए।

एक तरफ बीजेपी का मॉडल है जिसने जनता को झूठे वादे करके सिर्फ गुमराह करने का काम किया। बेरोजगारी दूर करने के नाम पर झूठ बोला, कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। अग्निवीर, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की बदहाली और सड़कें ठीक करने के नाम पर झूठ बोला।

बीजेपी का सबका साथ सबका विकास नाम का जो नारा है वो सबसे बड़ा झूठ है। एक तरफ बीजेपी की झूठ की गारंटी है, तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की गारंटी है जो सच की गारंटी है और सब कुछ जमीन कर दिखाने की गारंटी है। संजय सिंह ने कहा कि ये लड़ाई ये पीएम मोदी और नायब सैनी की डबल इंजन सरकार के जुमले नहीं हैं, बल्कि सच और झूठ के बीच है।

ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी है और अरविंद केजरीवाल वो शख्स हैं जो अपने वादे से ज्यादा काम करके दिखाते हैं, जिसका उदाहरण दिल्ली है। जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो मनीष सिसोदिया के साथ दौरा करने जाते थे, उन सरकारी स्कूलों में मकड़ी के जाले लगे रहते थे।

बच्चे टाट पर बैठकर पढ़ते थे, बेटियों के लिए शौचालय का इंतजाम नहीं था। आज उन्हीं सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए एयर कंडीशनर कमरे बने हैं। सरकारी स्कूलों में स्वीमिंग पुलों का निर्माण हुआ हैं, एथलीट और हॉकी के ग्राउंड बने हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी ने गुजरात, यूपी और मध्यप्रदेश के स्कूल देखने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जो स्कूल बनवाया है वो देखना है। उन्होंने कहा पहले लोग कहते थे कि अमेरिका से सीखो, आज अमरीका वाला कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से सीखो।

Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी
Haryana News : सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: आम आदमी पार्टी

मुफ्त बिजली चाहिए तो केजरीवाल लाओ Haryana News

अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को बिजली मुफ्त दी, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। अब नारे लगते हैं कि दिल्ली और पंजाब में बिजली बिल है जीरो केजरीवाल और मान है हीरो। मुफ्त बिजली चाहिए तो हरियाणा में भी अरविंद केजरीवाल चाहिए।

आम आदमी पार्टी शिक्षा मुफ्त, बिजली मुफ्त, पानी मुफ्त और महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त दे रही है। दिल्ली में फरीश्ते स्कीम को लागू किया, ये तमाम योजनाएं दिल्ली सरकार ने लागू की। जब पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की सराहना करनी थी जिसने मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया।

तो सराहना करना तो दूर उन्होंने कहा कि ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं इनको पकड़ कर जेल में डालो। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले सतेंद्र जैन को जेल में डाला, फिर मनीष सिसोदिया को, फिर मुझे और फिर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं को कहना चाहता हूं कि ये आम आदमी पार्टी है, हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं।

जितना जेल में डालना डालो जितनी लाठियां चलानी है चलाओ हम तुमसे लड़ेंगे और जीतेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं। जिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रवण बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का काम किया उसको आपने जेल में डाल दिया इसलिए बीजेपी के सिर पर जो सत्ता का नशा और सत्ता का भूत सवार है उसको झाड़ू से उतारने का काम करना है। हम सड़क से संसद तक इनसे लड़ाई लड़ रहे हैं।

बीजेपी के पास कोई काम नहीं Haryana News

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है, सिर्फ हिंदु मुस्लमान के नाम पर लड़ाने का और समाज को बांटने का काम करते हैं। हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की है।

यदि बेरोजगारी बढ़ी तो सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुओं का है, सबसे ज्यादा किसान हिंदु हैं यदि MSP और फसल का दाम नहीं मिलता और किसानों को लाठियां मिलती हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुओं का है। महंगाई की, शिक्षा और स्वास्थ्य बदहाली की मार भी सबसे ज्यादा हिंदुओं पर पड़ती है।

हिंदुओं की पीठ में छूरा मार कर, उनके बच्चों को अग्निवीर में झोंककर तुम कहते हो कि हिंदुओं का भला कर रहे हो। बीजेपी केवल हिंदुओं को सर्वनाश कर रही है।

अग्निवीर योजना भारत माता की सुरक्षा के साथ गद्दारी Haryana News

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तो 73 साल में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है और हरियाणा के नौजवान को कहते हो कि रिटायर हो जाओ। तुम्हारा बच्चा जिसको बल्ला पकड़ना नहीं आता वो बीसीसीआई का सेक्र्रेटरी बनेगा और हरियाणा का जवान बेरोजगारी की मार झेलेगा।

आम आदमी पार्टी ये व्यवस्था बदलना चाहती है। हरियाणा पंजाब के बेटों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की है। अग्निवीर योजना भारत माता की सुरक्षा के साथ गद्दारी है। इसलिए मैं विनती करता हूं कि ये बड़ी लड़ाई है।

इस बड़ी लड़ाई में अपने बेटे और हरियाणा के लाल अरविंद कजरीवाल और उनकी पत्नी ने बड़ी नौकरी को लात मारकर समाज की सेवा का संकल्प लिया। इसलिए अपने लाल अरविंद केजरीवाल को गले से लगाकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं। Haryana News

यह भी पढ़ें : Hisar News : सेंट ज्योतिबा फुले कान्वेंट स्कूल के भवन का उद्घाटन