Car Tips: कार के इंजन से लगातार गिर रहा है पानी तो न करें नजरअंदाज

0
76
कार के इंजन से लगातार गिर रहा है पानी तो न करें नजरअंदाज
कार के इंजन से लगातार गिर रहा है पानी तो न करें नजरअंदाज

नई दिल्ली, Car Tips: मानसून में कार चालकों को कई तरह की सावधानी रखनी पड़ती है। मानसून की बारिश कभी भी आ सकती है। ऐसे में कार को बारिश के पानी से बचाना होता है और सबसे जरूरी इंजन को सेफ रखना जरूरी है। मगर कई बार देखा जाता है कि बारिश के दौरान कार के इंजन के नीचे से लगातार पानी गिरता रहता है। अगर आपकी कार के साथ भी इस तरह की दिक्कत है तो आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। इस खबर में जानिए आखिर यह समस्या क्यों आती है और किस तरह से इस परेशानी का समाधान किया जाए।

कार से लगातार गिरता रहता है पानी

अगर कार के इंजन से पानी लीक हो रहा है तो इसकी दो वजह हो सकती हैं। अगर इन दिक्कतों को सही वक्त पर ठीक नहीं किया गया तो इससे कार को भारी नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि कई बार कार के एसी से पानी निकलता रहता है। मगर दिक्कत तब होती है, जब लगातार कार से पानी निकलता रहता है। इसके पीछे कार के एसी का पानी हो सकता है। कार के एसी का पानी उमस को खत्म करके कार के पाइप के जरिए पानी गिरता रहता है। दरअसल, कई बार कार के इंजन शील्ड पर जमा पानी धीरे-धीरे नीचे आता रहता है। ऐसे में वो पानी कार के खड़ी रहने पर बहुत तेजी से गिरत है। मगर इस स्थिति से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा कई बार कार का एसी बंद होता है, मगर फिर पानी गिरता रहता है। अगर आपकी कार में इस तरह की दिक्कत नजर आए तो कोई बड़ी परेशानी हो सकती है। कई बार उमस ज्यादा होने पर गर्म इंजन के संपर्क में हवा आती है। ऐसा होने पर अक्सर कार से पानी नीचे गिरता रहता है। कई बार यह पानी कार के पाइप से निकलता है। ऐसे में यह पानी कार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस वजह से कार में जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है। अगर कार में ऐसी स्थिति दिखें तो फौरन किसी कार मैकेनिक को गाड़ी चेक कराएं और कोई समस्या होने पर उसे ठीक करवाएं।