अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को साफ शब्दों में कहा है कि अगर उसने हांगकांग में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्यवाई की तो उससे दोनो देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर असर पड़ेगा। हांगकांग में पिछले कुछ दिनों से लोकतंत्र समर्थकों ने प्रदर्शन जारी रखा है। जिससे निपटने के लिए चीन ने यहां बड़ी तादात में सैन्य बल की मौजूदगी बढ़ा दी है। चीन ने देश के आतंरिक मामलों में किसी भी देश के हस्तक्षेप की मनाही की थी। इन विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए चीन की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया है कि यदि लोकतंत्र समर्थकों पर थियानमेन चौक जैसी कोई भी कार्रवाई की गई तो दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता को बड़ा नुकसान होगा। ट्रंप ने यह बात न्यूजर्सी में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि यदि वे हिंसा करते हैं तो इससे निपटने के लिए बेहद मुश्किल होगी। मेरा मतलब है कि कहीं यह एक और थियानमेन चौक न बन जाए, जहां 1989 में लोकतंत्र समर्थकों को कुचलने के लिए बीजिंग ने कई लोगों की हत्याएं करा दी थीं।’