प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले नियंत्रक करनाल ने बताया कि जिला के केन्द्रीय व राज्य बीपीएल तथा एएवाई परिवारों को हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार मास जून 2021 से सरसों तेल की 250 रुपये प्रति परिवार उनके खाते में ट्रांसफर की जानी है, परंतु कुछ केन्द्रीय व राज्य बीपीएल तथा एएवाई परिवारों के राशनकार्ड में उनका खाता नम्बर अंकित न होने के कारण अथवा जानकारी गलत व पर्याप्त न होने के कारण उनके खातों में सरसों तेल की 250 रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त पात्र परिवार अपना खाता नम्बर से संबंधित जानकारी सीएससी केन्द्र से अथवा अपने स्वयं भी अपने अकाऊंट से संबंधित जानकारी द्धह्लह्लश्चह्य://द्वद्गह्म्ड्डश्चड्डह्म्द्ब1ड्डह्म्.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर अपडेट करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिले के सभी केन्द्रीय व राज्य बीपीएल तथा एएवाई परिवार अपने अकाऊंट से संबंधित जानकारी अपडेट करवाने के लिए ग्राीमण क्षेत्र के सभी सरपंच व शहरी क्षेत्र के पार्षद व्यापक स्तर पर प्रचार करें ताकि सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी पात्र परिवारों को सरसों के तेल से संबंधित लाभ दिया जा सके। यदि इस बारे किसी पात्र परिवार को कोई कठिनाई या शिकायत है तो वह जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक करनाल के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0184-2258963 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.