आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत जिले के गांव मांडी के मोहन बाबा खेल स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने कहां की मानव जीवन पूरी तरह से वृक्षों पर निर्भर करता है। वृक्ष नहीं होगी तो जीवन संकट में पड़ जाएगा । पर्यावरण के संरक्षण के लिए पोधारोपण जरूरी है। पेड़-पौधे ही जीवनदायिनी है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत है। हर व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाना चाहिए व उनकी परवरिश करनी चाहिए। पर्यावरण की सुरक्षा व ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण जरूरी है। प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण आज आवश्यक हो गया है।
संस्था अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक पौधारोपण करेगी
इस मौके पर उन्होंने आम, जामुन ,आम, अमरूद,नीम के करीब 500 पौधे लगाए व यूवाओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए व रिकॉर्ड स्थापित करना चाहिए। संस्था अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक पौधारोपण करेगी। कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि पौधारोपण से हमारी अगली पीढ़ी भी सुरक्षित रहेगी। पौधे ही हमें हर प्रकार की समस्याओं से बचाने की क्षमता रखते हैं। वाहनों की जहरीली गैस से पर्यावरण प्रदूषित हो हमें पौधारोपण करके इसे बचाना होगा। इस मौके पर कार्तिक, सोनू, सुकंतला,राजकुमार जयकुमार,संजय, राजबाला, कृष्ण कुमार, विशाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या