If the government is not formed by 7 November, then President’s rule may be seen: 7 नवंबर तक सरकार नहीं बनी तो लग सकता है राष्ट्रपति शासन-मुनगंटीवार

0
190

एजेंसी,मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार पर संकट गहरा सकता है। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने आज कहा कि सात नंबर तक राज्य में सरकार का गठन होना जरूरी है। अन्यथा यहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। इसके बाद उन्होंने शिवसेना पर आरोप लगाया कि सरकार बनाने में शिवसेना बाधा पहुंचा रही है। शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है। शुरु से शिवसेना की मांग है कि चुनावों के पहले फिक्स हुए 50-50 के फार्मूले पर भाजपा पीछे हट रही है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल आठ नवंबर को समाप्त होगा। मुनगंटीवार ने एक टीवी चैनल से कहा कि दीपावली उत्सव के कारण भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत में देर हुई। एक या दो दिन में बातचीत शुरू होगी। उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र के लोगों ने केवल एक पार्टी को नहीं बल्कि महायुति (भाजपा, शिवसेना और अन्य दलों के गठबंधन) को जनादेश दिया है। हमारा गठबंधन फेविकोल या अंबुजा सीमेंट से भी मजबूत है। मुनगंटीवार ने भरोसा जताया कि नयी सरकार का गठन जल्द ही होगा। गतिरोध की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ”हम राज्य स्तर पर गतिरोध को तोड़ने के रास्ते तलाशने के लिए साथ बैठेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप करेगा।