If the government does not agree to the demand, then the railway tracks will be closed in the whole country: सरकार ने मांगे नहीं मानी तो पूरे देश में रेलवे ट्रैक करेंगे बंद

0
349

किसान आंदोलन और नए कृषि कानून को लेकर आज कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंनेप्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं किसान भाई बहनों से आग्रह करता हूं कि सरकार ने जो लिखित प्रस्ताव भेजा हैउस पर विचार करें। उन्होंने आगे किसानों को संदेश दिया कि आप जब भी चर्चा करना चाहें भारत सरकार हमर समय बातचीत के लिए तैयार रहेगी। जबकि सरकार की ओर से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद किसान नेताओं ने कहा कि हमने 10 तारीख का अल्टीमेटम दिया हुआ है। अगर 10 तारीख तक हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे और सभी रेलवे ट्रेक बंद किया जाएगा। किसानों ने कहा कि 10 तारीख तक अगर सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी और इस कानून को रद्द नहीं किया तो पूरे देश से धरने रेलवे ट्रैक में दिए जाएंगे। आज की बैठक में ये फैसला हुआ कि अब रेलवे ट्रैक पर पूरे भारत के लोग जाएंगे। संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख की जल्द घोषणा करेगा। किसान नेता बूटा सिंह ने कहा है कि हमने 10 तारीख का अल्टीमेटम दिया हुआ था कि अगर सरकार ने हमारी बातों को नहीं सुना और कानूनों को रद्द नहीं किया तो सारे धरने रेलवे ट्रैक पर आ जाएंगे। आज की बैठक में ये फैसला हुआ कि अब रेलवे ट्रैक पर पूरे भारत के लोग जाएंगे। संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख की जल्द घोषणा करेगा।