सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद

0
302
If the government does not accept the demand, OPD will be completely closed from tomorrow
If the government does not accept the demand, OPD will be completely closed from tomorrow

इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल मेडिकल कॉलेज के छात्र पिछले 23 दिन से अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन उनका कहना है कि सरकार हमारी और नहीं दे रहे ध्यान आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लेंगे कोई बड़ा फैसला।

छात्रों के धरने का आज 23वा दिन

करनाल में OPD बंद का दिखा मिलाजुला असर। इंटरनल डॉक्टरों ने दिया समर्थन, कहा सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद, रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लेंगे कोई बड़ा फैसला ।

हरियाणा के जिले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को MBBS स्टूडेंट ने तीन घंटे OPD के बाहर बैठकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि करनाल में आज OPD बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। मेडिकल कॉलेज में जो इंटरनल डॉक्टर है। उनके द्वारा छात्रों को सर्मथन दिया गया। जो छात्रों के साथ OPD छोड़कर उनके धरने पर बैठे। धरने पर बैठे डॉक्टरों ने कहा कि अगर सरकार आज छात्रों की मांग को पूरा नहीं करती तो कल से OPD को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा कोई भी डॉक्टर OPD में मरीजों की जांच नहीं करेगा।

OPD में नहीं आई मरीजों को ज्यादा परेशानी

मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरे प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के समर्थन में डॉक्टरों द्वारा OPD बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन करनाल में OPD बंद मिलाजुला असर दिखाई दिया। OPD में बैठे ज्यादातर डॉक्टरों ने छात्रों की हड़ताल का सर्मथन नहीं किया और रूटीन की तरह वह मरीजों की जांच करते नजर आए।

23 दिनों से बॉन्ड नीति का विरोध कर रहे छात्र

बतादे कि करनाल सहित पूरे प्रदेश भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट सरकार की नई बॉन्ड नीति का विरोध कर रहे है। मंगलवार को छात्रा की हड़ताल को 23 दिन बीत चुके है। पिछले 23 दिन से किसी छात्र ने पढ़ाई नहीं की। जिसका नुकसान छात्रों को ही हो रहा है। वहीं छात्रों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों पूरी नहीं करती तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं है। आज अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो कल से OPD बंद कर दी जाएगी।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्र कैसे करेंगे पढ़ाई

OPD के बाहर बैठे छात्रों ने कहा कि 4 साल के कोर्स में उन्हें 40 लाख रुपए की फीस जमा करानी होगी। जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वह MBBS का कोर्स नहीं कर पाएंगे। जिससे बांड नीति के खिलाफ MBBS के छात्रों में रोष है। छात्राओं ने सरकार से मांग की है कि बांड नीति को वापस लिया जाए, ताकि छात्र MBBS का कोर्स आसानी से कर सके। छात्रों का कहना है कि शासन और प्रशासन उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है।

छात्रों की ये है मुख्य मांगे