आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नाला निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा रेलवे रोड पर खोदी गई सड़क दुकानदारों के लिए भारी मुसीबत बन गई है। इससे जहां लोगों को आने जाने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं खोदे के गड्डे में गिरने से हादसा हो सकता है। इसको दुकानदारों ने समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक पीपी कपूर की अगुवाई में लघु सचिवालय में एसडीएम अश्वनी मलिक को शिकायत देकर खोदी गई सड़क तुरंत समतल कराने की मांग की। उन्होंने दो दिन में समस्या हल न होने पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी ।

रेलवे रोड पीडब्ल्यूडी की मलकियत

कपूर ने बताया कि रेलवे रोड पीडब्ल्यूडी की मलकियत है। गत 24 मई को पीडब्ल्यूडी से बिना मंज़ूरी लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने नाला निर्माण के लिए रेलवे रोड को दुकानों के आगे जेसीबी से खुदवा दिया। मोर्चा ने नाला निर्माण की इस योजना को जन विरोधी बताते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन किया तो एनएचएआई ने काम रोक दिया, लेकिन खोदे गए नाले में मिट्टी भरत नहीं की। कपूर ने आरोप लगाया कि अधिकारी हजारों रुपये की मिट्टी भी बेच कर खा गये।

दुकानदारों का काम धंधा हो गया चौपट

शिकायत मिलने के बावजूद पीडब्ल्यूडी ने एनएचएआई के अधिकारियों के विरुद्ध कोई एफआईआर दर्ज करवाई और ना ही मिट्टी डलवा कर सड़क को समतल करवाया। जिस कारण किसी भी वक्त गंभीर दुर्घटना हो सकती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों का काम धंधा चौपट हो गया है। सांसद संजय भाटिया के दबाव के कारण समालखा को नर्क बना दिया गया है। इस दौरान कपूर के साथ दुकानदार धर्मबीर धीमान, सुभाष वर्मा, नाथीराम शर्मा, राधेशाम, नीरज, सुमित खन्ना, नितेश पाहुजा, साहिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट