How to Repair car Tyre Puncture : सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, जानिए कैसे करें ठीक

0
216
How to Repair car Tyre Puncture : सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, जानिए कैसे करें ठीक
How to Repair car Tyre Puncture : सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, जानिए कैसे करें ठीक

How to Repair car Tyre Puncture, नई दिल्ली: जब आप सफर पर जाते हैं तो इस दौरान कई समस्याएं आती हैं, जिसमें से कार पंचर होना सबसे बड़ा डर होता है। लेकिन आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप खुद इसे कैसे ठीक कर सकते हैं। वहीं, आपको इसके लिए किसी मैकेनिक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

टायर पंचर होने पर करें ये काम

  • अगर बीच सफर में आपकी कार का टायर पंचर हो जाता है तो सबसे पहले आप उसे धक्का माकर या चलाकर सड़क के साइड में लगाएं।
  • इसके बाद कार का इंडीकेटर ऑन कर दें।
  • पंचर ठीक करने के लिए अपनी कार में मौजूद पंचर किट निकालें। इसमें जैक, रिंच और प्लास सबसे जरूरी चीजें हैं।
  • इसके बाद कार के टायर के नीचे जैंक लगाएं और टायर को खोलें और स्पेयर टायर को लगाएं।
  • आपको अपनी कार में पंचर किट रखना बेहद जरूरी है। कार में फर्स्ट एड बॉक्स और पंचर किट दोनों रखने से कई फायदे मिलते हैं। ये दोनों चीजें आपकी मुसीबत में मददगार साबित हो सकती है।

Kva Plus Kv-136: पंचर किट

इस पंचर किट को आप ई-कॉमर्स प्लटफॉर्म पर मात्र 228 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक ट्यूबलेस टायर पंचर रिपेयर किट है। यह पंचर किट न केवल कार के लिए ही नहीं बल्कि बाइक, ट्रक, या दूसरे किसी भी व्हीकल के पंचर को ठीक करने के काम आता है। इसकी मदद से आप क्विप पंचर ठीक कर सकते हैं।

AmiciAuto Tyre Puncture Repair Kit

यह किट कंप्लीट टायर पंचर रिपेयर किट के साथ आती है। इसकी कीमत 547 रुपये में है। इसकी मदद से आप अपनी कार के टायर को फिर से दुरुस्त कर सकते हैं। अगर आप इस किट को लेते हैं, तो आप मैकेनिक का खर्च आसानी से बचा सकते हैं।