Car Care Tips: कार कार्बोरेटर को सही समय पर नहीं किया साफ तो खराब हो सकता है इंजन

0
63
कार कार्बोरेटर को सही समय पर नहीं किया साफ तो खराब हो सकता है इंजन
कार कार्बोरेटर को सही समय पर नहीं किया साफ तो खराब हो सकता है इंजन

नई दिल्ली, Car Care Tips: कार में कई सारे ऐसे उपकरण होते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण होते हैं, मगर पार्ट्स के बारे में इतनी गहरी जानकारी रखना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। ऐसे में काफी कार चालकों को कार में कोई भी खराबी आने पर कुछ समझ ही नहीं आता है कि परेशानी क्या है। इस स्थिति में अधिकतर लोग कार को मैकेनिक के पास लेकर जाते हैं। कार के इंजन को सेफ रखने के लिए काबोर्रेटर काफी अहम काम करता है। मगर कभी काबोर्रेटर में परेशानी हो जाए तो किस तरह से खुद ही इसकी जांच कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि कार में इंजन तक गंदगी जाने से रोकने का काम कार्बोरेटर करता है। मगर जब लंबे समय तक काबोर्रेटर पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो इंजन में दिक्कत हो सकती है। कार्बोरेटर में खराबी आने से इंजन में गंदगी चली जाती है और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। कार के कार्बोरेटर को आप आसानी से खुद ही घर पर साफ कर सकते हैं।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप सोच रहे है कि कार के कार्बोरेटर को साफ करने के लिए घर पर ज्यादा खर्च करना होगा, तो आपकी सोच गलत है। दरअसल, काबोर्रेटर को साफ करने के लिए सिर्फ एक पुराना ब्रश और थोड़ा सा पेट्रोल चाहिए। इसके साथ कुछ स्क्रू ड्राइवर की जरूरत पड़ सकती है। इनकी मदद से आप आसानी से कार के कार्बोरेटर को साफ कर सकते हैं। यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको पता होना चाहिए कि कार का कार्बोरेटर बोनट में किस तरफ है। कई कारों में इंजन के ऊपर होता है तो कुछ कारों में इंजन के साइड में काबोर्रेटर मिलता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो कार मेन्युअल की मदद ले सकते हैं, वहां पर सारी जानकारी दी गई होती है।

इस तरह से साफ करें कार्बोरेटर

कार के कार्बोरेटर को साफ करने के लिए पहले ब्रश से जमी हुई गंदगी को साफ करें। इसके बाद पेट्रोल या अन्य केमिकल से ब्रश गीला करके कार्बोरेटर को साफ करें। अगर कार के कार्बोरेटर में गंदगी बहुत ज्यादा जमा हो गई है तो किसी सूखे कपड़े की मदद से उसे साफ करें। इसके बाद कार्बोरेटर के सभी स्क्रू ड्राइवर को सही ढंग से लगा दें। कार के कार्बोरेटर को साफ करते वक्त गाड़ी को किसी खुली हुई जगह पर खड़ी करके ही साफ करें। साथ ही किसी ज्यादा गर्मी वाली जगह पर कार्बोरेटर साफ करने से बचें, वरना आग लगने का खतरा हो सकता है।