बिहार पुलिस बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही है। सुशांत के पिता द्वारा की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ की गई एफआईआर पर बिहार पुलिस मुंबई में है और खोजबीन कर रही है। मुंबई में बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों से बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस की ओर से बिहार पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। खबर आई थी कि बिहार पुलिस तीन किलोमीटर पैदल चलकर अंकिता लोखंडे के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी जिसके बाद अंकिता ने अपनी जैगुआर से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया था। इस दौरान खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता द्वारा सीबीआई जांच की मांग करने पर इसकी सिफारिश करने की बात कही है। बता दें कि एक चैनल पर फोन से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रह है। सुशांत के पिता ने पटना के राजीवनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया और हमारी पुलिस जांच के लिए मुबंई पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो फिर राज्य सरकार इस पर सुझाव दे सकती है। बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है। उधर सुशांत की मौत की गुथ्थी सुलझाने पहुंची बिहार पुलिस मुंबई पुलिस से सहयोग न मिलने पर अपनी शिकायत दर्ज कराने का मन बना चुकी है। खिन्न बिहार पुलिस जल्द मुम्बई पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराएगी। डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने सीनियर पुलिस अफसरों के साथ मामले की समीक्षा की। इस दौरान यह बात सामने आई की मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है।