नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इशारों में पार्टी के अंदर चल रही उठापटक और बगावती तेवर वालों को दो टूक कह दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोईपार्टी से जाना चाहता है तो जा सकता है। राहुल गांधी का यह बयान बहुत मायने रखता है क्योंकि यह बयान उस वक्त आया है जब राजस्थान कांग्रेस मेंबगावत के स्वर चरम पर हैं। वहां सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे। जिससेकयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता देंकि कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट और उनके करीबी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पदों से हदा दिया है। सचिन पायलट की उपमुख्यमंत्री की कुर्सी और प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी दोनों ही उनके बगावती तेवर के कारण छीन ली गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनएसयूआई की बैठक में कहा, ‘अगर कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो वह छोड़ देगा। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं। राहुल गांधी ने इस टिप्पणी में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारा सभी को समझ आ गया कि सचिन पायलट की ओर ही था। गौरतलब है कि तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच सचिन पायलट ने बुधवार को बयान दिया था कि वह भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई आरोप भी लगाए हैं। इन सभी के बीच कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यदि सचिन पायलट माफी मांग लेते हैं, तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह वापस आ सकते हैं।