If she wants to stand with those who say India will be your piece, this is her right – Smriti Irani: भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वालों के साथ वह खड़ी होना चाहती हैं, तो यह उनका अधिकार है-स्मृति ईरानी

0
444

नई दिल्ली। एक ओर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी नई फिल्म ‘छपाक’ के लिए तो दूसरी ओर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में जाने को लेकर सुर्खियों में हैं। दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस में आईशी घोष से मुलाकात करने और कन्हैया कुमार की उपस्थिति में वहां जाने को लेकर भाजपा की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाने पर लिया। उन्होंने जेएनयू में दीपिका की उपस्थिति के लिए कहा कि दीपिका पादुकोण की पॉलिटिक्स क्या है, यह सभी जानते हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक झुकाव साल 2011 में साफ कर दिया था, उस वक्त उन्होंने कांग्रेस को सपोर्ट किया था।चेन्नई के एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी ने दीपिका के जेएनयू जाने पर कहा कि जिसने भी यह खबर पढ़ी होगी, वे सभी जानते हैं कि आप उनलोगों के साथ खड़ी हुईं, जो हमेशा सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर खुशियां मनाते हैं। यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अगर दीपिका उन लोगों के साथ होना चाहती हैं, जो एक महिला को विचारधारा से असमत होने पर उसके प्राइवेट पार्ट में लात मारते हैं, तो ऐसा करना है दीपिका का अधिकार हैं। मैं इससे इनकार नहीं कर रही हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वालों के साथ वह खड़ी होना चाहती हैं, तो यह उनका अधिकार है।