WhatsApp Tips: वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो आॅटोमेटिक हो जाती हैं डाउनलोड तो ऐसे करें बंद

0
290
WhatsApp Tips: वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो आॅटोमेटिक हो जाती हैं डाउनलोड तो ऐसे करें बंद
WhatsApp Tips: वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो आॅटोमेटिक हो जाती हैं डाउनलोड तो ऐसे करें बंद

फोन की स्टोरेज भरने से परफॉर्मेंस हो जाती है स्लो
WhatsApp Tips (आज समाज) नई दिल्ली: वॉट्सऐप पर यूजर्स की सहूलियत के लिए कई फीचर्स पेश किए जाते हैं। इनमें से एक फीचर आॅटो-डाउनलोड है। इस फीचर के चलते वॉट्सऐप चैट और ग्रुप में आने वाले फोटो वीडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट अपने आप फोन में सेव हो जाते हैं। इससे फोन की स्टोरेज भर जाती है जिससे परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है। इस लेख के जरिए हम आपको इस फीचर को डिसेबल करने के बारे में बता रहे हैं।

वॉट्सऐप मीडिया फाइल को फोन की गैलरी में सेव होने से कैसे रोके?

  • सबसे पहले फोन में वॉट्सऐप के सेटिंग मैन्यू पर जाएं। इसके बाद आपको चैट पर जाना है।
  • अब आपको सेव टू फोटो को बंद कर देना है। एंड्रॉयड में इसके लिए आपको मीडिया विजिबिलिटी को डिसेबल करना होगा।

ग्रुप और चैट की मीडिया फाइल सेव होने से कैसे रोकें

  • वॉट्सऐप पर चैट टैब पर आपको किसी एक चैट या ग्रुप को सलेक्ट करना है। अब आपको कॉन्टैक्ट इन्फो या ग्रुप इन्फो पर टैप करना है। यहां आपको रं५ी ३ङ्म ढँङ्म३ङ्म२ का आॅप्शन दिखेगा, जिसमें आपको तीन सेटिंग मिलेंगी।
  • डिफॉल्ट : इस आॅप्शन को सलेक्ट कर आपकी डिफॉल्ट सेटिंग इनेबल रहेगी। अगर आपने वॉट्सऐप की सेटिंग से फोटो सेव बंद किया है तो यह बंद रहेगी।
  • आॅलवेज : यानी आपको चैट या ग्रुप में आई मीडिया फाइल सेव हो जाएंगी।
  • नेवर : वॉट्सऐप पर आने वाली मीडिया फाइल डिवाइस में सेव नहीं होंगी।