डीजीसीए की टीम ने किया एयरपोर्ट का दौरा, 28 फरवरी तक आपत्तियां दूर करने के दिए निर्देश
Hisar News (आज) हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। गत दिवस डायरेक्टरेट जनरल आॅफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) व ब्यूरो आॅफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की 6 सदस्यीय टीम एयरपोर्ट का दौरा किया। टीम ने एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने के प्रबंधों का जायजा लिया। फिलहाल डीजीसीए की टीम ने कुछ आपत्तियां दर्ज कराई है।
जिन्हें दूर करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया है। अगर 28 फरवरी तक आपत्तियां दूर कर ली जाती है तो 8 मार्च तक लाइसेंस मिल जाएगा। इससे पहले बुधवार को भी टीम ने पहले से लगाईं गईं आपत्तियों को दुरुस्त करने संंबंधी दस्तावेज जांचे और जो आपत्तियां थीं उन्हें भी देखा।
आपत्तियां दूर होने पर 8 मार्च तक मिल जाएगा लाइसेंस
एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने के मद्देनजर आई टीम वीरवार सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची और काम शुरू किया। लंच के एक घंटे को छोड़कर शाम 5 बजे तक टीम ने एयरपोर्ट अगस्त 2024 में लगाई गई आपत्तियों को जांचा। इस दौरान टीम को कुछ कमियां मिलीं। शाम 5 बजे टीम ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें इन कमियों के बारे में बताया। साथ ही इन कमियों को दुरुस्त करने के लिए 28 फरवरी की समय सीमा दी। टीम ने कहा कि इस समय सीमा तक आपत्तियों को ठीक कर दिया जाता है तो 8 मार्च तक लाइसेंस मिल जाएगा।
2024 में भी डीजीसीए की टीम ने दर्ज कराई थी 44 आपत्तियां
अगस्त 2024 में भी डीजीसीए की टीम ने तीन दिन तक एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और 44 छोटी बड़ी आपत्तियां दर्ज कराईं थीं। इन आपत्तियों के कारण ही एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिल सका था। हालांकि बाद में सभी आपत्तियों को दुरुस्त कर रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी थी।
नाइट लैंडिंग के लिए एलआईएस लगाया जाना शेष
नाइट लैंडिंग के लिए अभी एलआईएस (लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम) लगाया जाना शेष है। जब तक यह सिस्टम नहीं लगेगा, तब तक एयरपोर्ट को हवाई जहाज की नाइट लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलेगी। इससे पहले एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाता है और इसके बाद यह सिस्टम लगता है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को फिर से नया लाइसेंस लेना होगा, जिसमें नाइट लैंडिंग की भी अनुमति होगी। हालांकि हवाई पट्टी पर कैट आई लाइट सिस्टम लगाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, 2 दिन हल्की बारिश की संभावना