If NRC is implemented in Delhi, Manoj Tiwari will first have to go: Arvind Kejriwal: दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को ही जाना होगा-अरविंद केजरीवाल

0
345

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा असम में एनआरसी लागू किए जाने के बाद अब कई अन्य राज्यों में भी इसे लागू करने की मांग उठ रही है। भारत की राजधानी दिल्ली में भी एनआरसी लागू किए जाने की मांग उठ रही है। दिल्ली में एनआरसी लागू करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मांग उठाई। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज मनोज तिवारी पर पलटवार किया और कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को जाना होगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनआरसी का मुद्दा उठने पर इस पर जवाब दिया। उन्होंने मनोज तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को ही जाना होगा। गौरतलब है कि 31 अगस्त को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी एनआरसी लागू करने की वकालत की थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने मनोज तिवारी का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था- ह्लदिल्ली में एनआरसी की जरुरत हो गई है क्योंकि स्थित काफी खतरनाक हो गई है। अवैध अप्रवासी जो यहां पर आकर बस गए हैं, वे काफी खरतनातक हैं। हम यहां पर एनआरसी लागू करेंगे।ह्व