Hisar News: कुमारी सैलजा अगर बीजेपी में आती तो पार्टी को होगा लाभ : कुलदीप बिश्नोई

0
187
कुमारी सैलजा अगर बीजेपी में आती तो पार्टी को होगा लाभ : कुलदीप बिश्नोई
Hisar News: कुमारी सैलजा अगर बीजेपी में आती तो पार्टी को होगा लाभ : कुलदीप बिश्नोई

कहा- किसी भी नेता पर जातिगत व आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत
Hisar News (आज समाज) हिसार: पूर्व सांसद व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हिसार में 28 सितंबर को बीजेपी की रैली होगी। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में मोदी को लेकर उत्साह है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आदमपुर की सीट फिर से हजारों मतों से जितेंगे। पिछले छप्पन साल का इतिहास रहा है कि आदमपुर की सीट चौधरी भजनलाल परिवार की सीट रही है और आगे भी रहेगी। पैतीस सालाके से वे लगातार आदमपुर के लोगों की सेवा कर रहे है। उन्होंने काग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा पर की गई आपतिजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि जातिगत व गलत बोलना सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ना है। किसी नेता या जाति के बारे में टिप्पणी करना गलत है। कुमार सैलजा वरिष्ठ नेत्री है उनके बारे में टिप्पणी गलत है। उन्होंने का कि अगर सैलजा बीजेपी में आती है बीजेपी को पार्टी का काफी लाभ मिलेगा।

तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी भाजपा

काग्रेस पार्टी के नेता दावा करते हम सरकार बनाएगे इस पर कुलदीप ने कहा कि काग्रेस का इतिहास बन चुका है काग्रेस में हमेशा भूमाफिया, भ्रष्टाचार का माहौल था। बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। भव्य आदमपुर में विधायक बनेंगे तो विकास कार्य करवाएंगे। चौ भजनलाल के विकास के सपनों को सकार करने का काम करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि हिसार के एयर पोर्ट चौक के पास स्थित मैदान में पीएम मोदी विशाल रैली को संबोधित करेंगे और हरियाणा में भाजपा के लिए सहयोग मांगेंगे। उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है और रैली के प्रति पार्टीजनों के अलावा आम जनता में भारी जोश देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Bengluru Murder: श्रद्धा जैसा हत्याकांड, बेंगलुरु के एक फ्लैट में महिला के शव के 30 से ज्यादा टुकडे मिले