If it’s needed will go to protest to Rashtrapati Bhavan, PM house also: राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी देंगे धरना-अशोक गहलोत

0
288

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल के घर के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना डेरा डाल दिया था। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक मेंताला ठोंक कर कहा कि ‘भाजपा की साजिश’ को विफल करेंगे। इसके लिए उन्हेंवह राष्ट्रपति भवन जाएंगे और वह प्रधानमंत्री निवास के बाहर भी धरना भी दे सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत ने साफ कहा कि भाजपा की साजिश को पूरा नहीं होनेदेंगे। अगर जरूरी हुआ तो वह राष्ट्रपति भवन भी जाएंगे। वह प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी धरना देंगे। अशेक गहलोत विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से कह रहे हैं। उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नए प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को देनेके लिए मुलाकात की उम्मीद जताई। बता दें कि विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गहलोत और उनके विधायकों ने राजभवन के लॉन में धरना दिया था। गहलोत ने राज्यपाल पर सदन सत्र बुलाने के फैसले को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके ऊपर से कुछ दबाव था। सीएम गहलोत का कहना था कि वह सोमवार को एक सत्र चाहते हैं जिसमें वह सरकार का बहुमत साबित करना चाहते हैं। बता दें कि राजभवन के लॉन में धरने पर बैठे मुख्यमंत्र और उनके विधायकों ने वहां नारे बाजी भी की थी। वहां ‘इंकलाब जिंदाबाद, अशोक गहलोत जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे। यह धरना करीब पांच घंटेचला था। बाद में विधायकों ने धरना खत्म कर दिया था। इस समय विधानसभा सत्र बुलानेका मामला राजस्थान में गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुक्रवार को राजभवन में दिए गए धरने के कारण राज्यपाल ने मंत्रिमंडल की बैठक में कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मिलनेपर विधानसभा का सत्र बुलाने का आश्वासन दिया था।