Haryana News: न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा

0
107
Haryana News: न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा
Haryana News: न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा

कहा- मेरा भाई भाजपा का एक्टिव वर्कर रहा, मैंने भी भाजपा के लिए फ्री में कई कार्यक्रम किए
मजबूरी और शौक बनता है कोई भी क्रिमिनल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन होने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी सरकार की इस एकतरफा कार्रवाई की निंदा की जा रही है। वहीं अब हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने इस कार्रवाई से आहत होकर देश छोड़ने की बात कहीं है। एक निजी चैनल पर मासूम शर्मा ने कहा कि गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, बल्कि मजबूरी और शौक से बनता है। मैं खुद भी गन रखता हूं, लेकिन वह सेल्फ डिफेंस के लिए है।

हरियाणा में भाजपा सरकार के गन कल्चर रोकने को लेकर लिए फैसले के बाद मासूम ने कहा- मेरा भाई भाजपा का एक्टिव वर्कर रहा है। मैंने भी भाजपा के लिए फ्री में कई कार्यक्रम किए। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश और देश तक छोड़ देंगे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने जिन 9 गानों को गन कल्चर को बढ़ावा देने वाला बताया, उनमें सबसे ज्यादा 7 गाने मासूम शर्मा के हैं।

मुझे सरकार से न्याय की उम्मीद

मासूम शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने हरियाणा से कार्रवाई शुरू की है और सबसे पहले मेरे गानों को डिलीट करवाया गया है तो मैं सौभाग्यशाली हूं कि सरकार की पहल मेरे गानों से हुई। अगर मुझे टारगेट कर गानों को डिलीट करवाया गया है तो यह मेरे साथ अन्याय है।

मुझे सरकार से न्याय की उम्मीद है। मासूम शर्मा ने कहा कि अगर सरकार से न्याय नहीं मिला तो मेरे पास आखिरी हथियार हाईकोर्ट का ही बचेगा। अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो मैं प्रदेश और देश छोड़ने के लिए मजबूर हो जाऊंगा।

ये भी पढ़ें : Delhi News : अध्यात्म और शौर्य का प्रतीक है बिहार : वीरेंद्र सचदेवा