हुवावे CEO अगर चीन चले गए तो पूछताछ के लिए लाना होगा मुश्किल, आयकर विभाग ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया तो बोले- मैं आतंकी नहीं

0
343
If Huawei CEO goes to China, it will be difficult to bring him in for questioning

हुवावे CEO अगर चीन चले गए तो पूछताछ के लिए लाना होगा मुश्किल, आयकर विभाग ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया तो बोले- मैं आतंकी नहीं

आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः

हुवावे इंडिया के सीईओ ली जिओंगवेई के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सीईओ के चीन जाकर न लौटने का अंदेशा जताया है. आईटी विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि अगर CEO ली चीन चले जाएंगे तो उन्हें वापस लाना बहुत मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि इंडिया की चीन के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है. हुवावे कंपनी के कई ठिकानों पर आईटी ने टैक्स चोरी करने के मामले में रेड की थी. इसके बाद पूछताछ के दौरान सीईओ की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया था. हुवावे इंडिया के CEO ली ने एलओसी को चुनौती देने वाली याचिका के दौरान कोर्ट में कहा कि मैं एक चीनी हूं और मैं टेररिस्ट नहीं हूं. इस बयान की सोशल मीडिया में चर्चा बनी हुई है, क्योंकि एक्टर शाहरुख खान की एक फिल्म में इसी तरह की लाइन कही गई थी. फिल्म के एक सीन में एक्टर कहता है कि माई नेम इज खान एंड एम नॉट अ टेररिस्ट|

Read More : पीएम मोदी के कारण सभी को समान रूप से तिरंगा फहराने का गौरव मिला : कार्तिक शर्मा

Read More : तिरंगा देश की शान, हर नागरिक करे इसका सम्मान : कार्तिक शर्मा

Read More : लाल चौक से इंडिया गेट के 829 किमी में खिलाड़ियों का स्वागत

Connect With Us : Twitter Facebook