नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुरी तरह से फंस गए हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पहले दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी वहां से याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर तुरंत सुनवाई से कोर्ट ने इनकार कर दिया और शुक्रवार का समय दिया। पी. चिंदबरम के मामले पर राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। पहले ‘आप’ के सदस्य रह चुके कवि कुमार विश्वास ने भी पी चिदंबरम को लेकर ट्वीट किया है और कहा कि आप कानून से भागकर अपना और अपनी पार्टी का पक्ष कमजोर कर रहे हैं। निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए। कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा, ‘जांच राजनीति प्रेरित हो सकती है। आज के गृहमंत्री/प्रधानमंत्री के खिलाफ वर्षों होती रही है! लेकिन राजनिति में होकर देश के पूर्व कानून/गृहमंत्री/वित्तमंत्री जी, कानून से भागकर आप अपना और अपने दल का पक्ष कमजोर ही कर रहे हैं! निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए.’ इससे पहले चिदंबरम द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें कर्ता-धर्ता बताने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणी पूर्णतय: निराधार है और इस मामले में दर्ज प्राथमिकी ‘राजनीति से प्रेरित और प्रतिशोध की कार्रवाई है।’ चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए दी गई अपनी याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।