साइबर क्राइम के बारे में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
274
If cybercrime happens, call on 1930 and 1098
If cybercrime happens, call on 1930 and 1098
  • अभिभावक बच्चों को अपने साथ बैठाकर ही फोन का इस्तेमाल करवाएं : सुषमा यादव
  • किसी बच्चे के साथ साइबर क्राइम होता है तो 1930 व 1098 पर फोन कर दें जानकारी : बाल संरक्षण अधिकारी
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

क्राइम के बारे में विस्तार से अपने बच्चों को बताएं

If cybercrime happens, call on 1930 and 1098
If cybercrime happens, call on 1930 and 1098

इस मौके पर बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव व सामाजिक कार्यकर्ता गरीमा वर्मा ने बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकगण को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया। उन्होंने साइबर क्राइम क्या है। इससे कैसे बचा जा सकता है व साइबर क्राइम का शिकार होने पर कैसे उसकी शिकायत की जा सकती है। इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आनलाइन ग्रुमिंग से अभिभावकों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहिए। इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों को अपने साथ बैठाकर ही फोन का इस्तेमाल करवाएं। बच्चों को आनलाइन होने वाले क्राइम के बारे में विस्तार से अपने बच्चों को बताएं। उन्होंने बताया कि बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो व वीडियो कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए, न ही किसी वैबसाइट या अनजान लिंक पर अपलोड करना चाहिए। अगर किसी बच्चे के साथ साइबर क्राइम होता है, तो तुरन्त 1930 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करें।

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098

इस मौके पर बच्चों के अधिकार स्पॉनशरशिप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व पॉक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष चन्द्र व अध्यापकगण, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter