Haryana News: कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को मिलेगी 6 हजार मासिक पेंशन: भूपेंद्र हुड्डा

0
201
कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को मिलेगी 6 हजार मासिक पेंशन: भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को मिलेगी 6 हजार मासिक पेंशन: भूपेंद्र हुड्डा

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य के अपने 10 साल के कार्यकाल में भाजपा ने कांग्रेस के समय की जिन बड़ी विकास परियोजनाओं को बंद कर दिया था, उन्हें दोबारा से चालू किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से हर वर्ग और जाति के कल्याण के काम करने का वादा करते हुए कहा कि बुजुर्ग लोगों को छह हजार रुपये मासिक पेंशन देने के अपने वादे पर कांग्रेस अडिग है। उन्होंने राज्य में खेलों के कम बजट पर भी भाजपा सरकार की घेराबंदी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने रविवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान अमरिंदर सिंह अरोड़ा और पूर्व सदस्यों को कांग्रेस में शामिल कराया। करनाल की पूर्व विधायक सुमिता सिंह की मौजूदगी में यह ज्वाइनिंग हुई। करनाल में मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विरुद्ध कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोंकने वाले सरदार तिरलोचन सिंह भी लगातार पार्टी का कुनबा बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। अमरिंदर सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान ही हरियाणा के लिए अलग सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया था। इस फैसले को सही ठहराते हुए न्यायालय ने भी अपनी मुहर लगाई थी।