Palwal News: कांग्रेस सरकार बनने पर बल्लभगढ़ से पलवल के बीच चलाएंगे मेट्रो : दीपेंद्र हुड्डा

0
219
कांग्रेस सरकार बनने पर बल्लभगढ़ से पलवल के बीच चलाएंगे मेट्रो : दीपेंद्र हुड्डा
Palwal News: कांग्रेस सरकार बनने पर बल्लभगढ़ से पलवल के बीच चलाएंगे मेट्रो : दीपेंद्र हुड्डा

कहा- प्रदेश में भाजपा सरकार मात्र 9 दिन की बची
Palwal News (आज समाज) पलवल: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज पलवल विधान सभा के गांव घोड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी करण दलाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान वहां उमड़े जनसैलाब को देखकर उत्साहित दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार तक हरियाणा देश में विकास, प्रगति, खुशहाली में नंबर 1 पर था। हरियाणा की पहचान विकास के प्रतीक के रूप में बनी। लेकिन 2014 के बाद गत 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर 1 बना दिया। हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची। बढ़ते अपराध व अपराधियों से डरकर पलायन व्यापारी, कारोबारी करने को मजबूर हो गए।

उन्होंने भरोसा दिया कि अब प्रदेश में भाजपा सरकार मात्र 9 दिन की बची है। कांग्रेस सरकार आने पर 2005 की तर्ज पर हरियाणा को अपराध मुक्त बनायेंगे। गरीब को गणेश मानकर, किसान को भगवान मानकर प्रदेश में विकास का काम करेंगे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने 81 किलोमीटर मेट्रो निर्माण कराकर प्रदेश के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा था लेकिन 10 साल की बीजेपी सरकार में मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार कांग्रेस सरकार आने पर बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो बनवाने का काम करेंगे।

अपराध के मामले में टॉप पर हरियाणा

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि हरियाणा की महिलाएं को अब इंसाफ मांगने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है। जबकि हरियाणा में भी महिला आयोग है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई बेहद ढीली है। यानी अपराध के मामले में टॉप पर और कार्रवाई के मामले सबसे नीचे। हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को कुचलने वाली बीजेपी सरकार कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिए बिना मेरिट, बिना पेंशन, बिना रिजर्वैशन वाली भर्ती ले आई।

लोगों को पोर्टल, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी में उलझा दिया तो नौजवानों को कच्ची भर्ती, सीईटी में उलझाकर पेपर लीक पर पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले पर घोटाले, तारीख पर तारीख दी। लेकिन अब कांग्रेस सरकार आने पर खाली पड़े 2 लाख पदों पर भर्ती विधान के हिसाब से मेरिट पर पक्की भर्ती होगी और युवाओं को जॉइनिंग पर जॉइनिंग मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद