Punjab News : सीएम इस्तीफा दें तो दो दिन में हल होगी धान खरीद समस्या : बिट्टू

0
76
Punjab News : सीएम इस्तीफा दें तो दो दिन में हल होगी धान खरीद समस्या : बिट्टू
Punjab News : सीएम इस्तीफा दें तो दो दिन में हल होगी धान खरीद समस्या : बिट्टू

कहा, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री रवनतीत सिंह बिट्टू ने धान खरीद में हो रहे विलंब के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को दोषी ठहराया है। बिट्टू ने कहा कि धान खरीद में आ रही समस्या का ठीकरा प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार के सिर फोड़ रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि धान सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जिसके परिणाम अब किसानों को भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान को पद छोड़ देना चाहिए। अगर सीएम भगवंत मान इस्तीफा दे दें तो यह मसला 2 दिन में सुलझ जाएगा। बिट्टू ने कहा कि दो दिन बाद भाजपा नेता हर मंडियों का दौरा करेंगे। हर लीडरशिप की ड्यूटी लगाई गई है।

पंजाब पर दिल्ली के नेताओं का कंट्रोल

भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल और राघव चड्ढा का कंट्रोल है। बिट्टू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा दोनो पंजाब के दुश्मन हैं। इसलिए प्रदेश में धान की खरीद नहीं की जा रही है।रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह समस्या न तो किसानों की तरफ से है, न शैलरों न मजदूरों और न ही केंद्र सरकार की तरफ से है। क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से दो महीने पहले ही 44000 करोड़ रुपये चुकाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

जमीनी हकीकत से दूर रवनीत बिट्टू : भगवंत मान

धान खरीद को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दिए जा रहे बयानों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनपर तंज कसा है। मान ने कहा कि धनाढ्य परिवारों से आने वाले नेता राज्य की जमीनी हकीकत से अवगत नहीं होते। मान ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू यह नहीं जानते की प्रदेश में वास्तविक हालात क्या हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन मंडियों में बिताया है और वहां किसानों-मजदूरों को आने वाली समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। इसके विपरीत, अमीर और विशेषाधिकार प्राप्त बिट्टू को खेती के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री को बेबुनियाद बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 105 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार