आज समाज डिजिटल, IED blast in Rajouri : जम्मू कश्मीर के राजौरी में आज सुबह IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह ब्लास्ट धांगरी में हुआ। बताया गया है कि ब्लास्ट से कुछ देर पहले ढांगरी चौक पर प्रदर्शन हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही ये ब्लास्ट हो गया। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बल मौजूद हैं और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 7 लोग घायल हुए हैं। इसी कारण आतंकियों के खिलाफ आज सुबह प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शन के तुरंत बाद इस आईईडी घटना को अंजाम दिया गया। 

हिंदू परिवार पर किया हमला (IED blast in Rajouri)

बता दें कि रविवार को आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धांगरी इलाके में की थी। आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, इसके बाद उनकी पहचान कर गोलीबारी कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी।

यह घटना करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास हुई. जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए। लेकिन घायलों में से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. घटना अपर डांगरी गांव की है. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई। साल के पहले दिन घाटी में हिंदुओं को आतंकियों ने निशाना बनाया।

स्थानीय नागरिक हुआ घायल (IED blast in Rajouri)

श्रीनगर पुलिस ने कहा एमके चौक के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया गया था, लेकिन ये हमला चूक गया और स्थानीय लड़के को मामूली चोट आई है। पुलिस ने कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया है।

सीआरपीएफ वाहन पर ग्रेनेड से किसर हमला

एक और आतंकी घटना श्रीनगर में हुई है। रविवार रात यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया गया है। घटना श्रीनगर के एमके चौक की है। हालांकि, ग्रेनेड का निशाना चूक गया और एक स्थानीय लड़के को चोटें आई है।

ये भी पढ़ें : Covid Updation: फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 265 नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook