IED Blast In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में IED विस्फोट, आईटीबीपी का जवान हुआ शहीद
आज समाज डिजिटल, रायपुर :
IED Blast In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में सोमवार को संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाए गए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया।
सुबह साढ़े आठ बजे हुई घटना
महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) (IED Blast In Chhattisgarh) सुंदरराज पी ने कहा कि घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोंदरीबेड़ा और सोनपुर गांवों के जंगलों के बीच हुई। पुलिस ने कहा कि घायल जवान को रायपुर के लिए भेज दिया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
उन्होंने कहा कि आईटीबीपी की 53 वीं बटालियन की एक टीम सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त ड्यूटी पर थी। सुरक्षाकर्मी आईईडी के संपर्क में आए और एक विस्फोट हुआ उन्होंने एएसआई की पहचान राजेंद्र सिंह और घायल जवान की पहचान हेड कांस्टेबल महेश बोदरो के रूप में की है। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
Also Read पिछले 24 घंटे में आये 2 हज़ार 503 नए केस