• 30 जनवरी को निकाली जाएगी कलश यात्रा

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गांव मालड़ा स्थित बाबा सदाराम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन एक फरवरी को होगा। इससे पहले 30 जनवरी को पूरे गांव में कलशयात्रा निकाली जाएगी और 31 जनवरी से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा बाबा सदाराम मंदिर में शुरू होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया कि मंदिर कमेटी व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बाबा सदाराम मंदिर प्रांगण में श्री राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया।

31 जनवरी से होगा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को पूर्व थानेदार बहादुर सिंह, राज मास्टर, मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सुमेर सिंह व राजेन्द्र सिंह, मुंशीराम साहब, धर्मपाल सिंह, घीसाराम आर्य, राजू शर्मा, रामनिवास यादव व अनिल कुमार आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को श्री राधाकृष्ण की मूर्ति को गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए समस्त गांव की फेरी कलश यात्रा के साथ निकाली जाएगी। 31 जनवरी से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा कथावाचक श्रद्धेय प्रदीप कृष्ण शास्त्री एवं वृंदावन से पधारे आचार्य मनीष व संजय शास्त्री तथा उनकी मंडली द्वारा सुनाई जाएगी। एक फरवरी को सुबह हवन के बाद श्री राधाकृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं और धर्म प्रेमियों से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने एवं धर्म लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें :  रेडक्रॉस जिले में रक्तदान स्वास्थ्य बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जा रहा है : डीसी

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook