IDF Forces Claims: हमास ने गाजा पर खोया कंट्रोल, अस्पताल के नीचे छिपाए थे बंधक

0
228
IDF Forces Claims
हमास ने गाजा पर खोया कंट्रोल, अस्पताल के नीचे छिपाए थे बंधक

Aaj Samaj (आज समाज), IDF Forces Claims, तेल अवीव: इजराइल-हमास जंग का मंगलवार को 39वां दिन था और गाजा पट्टी में आतंकियों के खात्मे के लिए इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का अभियान लगातार जारी है। इस बीच आईडीएफ ने दावा किया है कि हमास गाजा पर अपना कंट्रोल खो चुका है और उसके आतंकी साउथ गाजा की ओर भाग रहे हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने यह जानकारी दी है।

  • इजरायल सेना ने शेयर किए अल-रंतीसी हॉस्पिटल के वीडियो व तस्वीरें
  • सुरंगों के दरवाजे बुलेटप्रूफ, हथियार, गार्ड्स ड्यूटी चार्ट आदि बरामद

आईडीएफ ने यह भी खुलासा किया है कि हमास आतंकियों ने बंधकों को अल-रंतीसी नाम के बच्चों के अस्पताल के नीचे कैद कर रखा था। सेना ने इस अस्पताल का वीडियो भी पोस्ट किया है। इसके अलावा अल-रंतीसी अस्पताल की तस्वीरें साझा करते हुए आईडीएफ ने दावा किया कि अस्पताल के तहखाने का इस्तेमाल बंधकों और हथियार रखने के लिए किया गया था।

पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेकर इजराइल पर वार किया

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दावा किया कि हमास ने इस पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेकर उक्त अस्पताल से इजरायलियों के खिलाफ अपना युद्ध चलाया। आईडीएफ ने बताया कि सेना ने जब हॉस्पिटल पर कब्जा कर सर्च आपरेशन चलाया तो यहां की सुरंग में एक कुर्सी, रस्सी, हथियार, मोटरसाइकिल, गार्ड्स के लिए ड्यूटी चार्ट जैसे कई सामान बरामद हुए। इसके अलावा यहां मेकशिफ्ट टॉयलेट, किचन और वेंटिलेशन पाइप भी मौजूद थे। सेना ने बताया कि हमास की सुरंगों के दरवाजे बुलेटप्रूफ हैं और ये सुरंग अस्पताल के नीचे मौजूद है।

युद्ध में 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

फलस्तीन आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे और उसके बाद दक्षिणी इजरायली गांवों और एक संगीत समारोह में हमला किया। इस दौरान कई लोगों की हत्या कर दी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था। युद्ध में अब तक करीब 11 हजार 200 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है।

मरीजों के इलाज में दिक्कत : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक 36 हेल्थ फेसिलिटीज, जिसमें 22 हॉस्पिटल शामिल हैं, को जंग में भारी नुकसान पहुंचा है। बड़े हॉस्पिटल अल शिफा, अल-नासेर हॉस्पिटल, रनतीसी हॉस्पिटल, अल-कुद्स हॉस्पिटल, अल-अहली हॉस्पिटल में पावर सप्लाई नहीं होने से मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook