Identify fake petrol : टिप्स की मदद से आप नकली पेट्रोल की पहचान कर सकते हैं

0
208
FAKE PETROL

 Identify fake petrol : मिलावटी घी, दूध, मिठाईयां, मसाले और खाने-पीने की अन्य चीजें बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं सिर्फ खाने-पीने की चीजों में ही नहीं, बल्कि पेट्रोल भी मिलावट की जाती है। जी हां, मिलावटी पेट्रोल का सीधा-सीधा असर गाड़ी की माइलेज और इंजन पर पड़ता है। ऐसे में पेट्रोल की क्वालिटी का अच्छा होना जरूरी होता है।

पेट्रोल में मिलावट की शिकायतें खूब सामने आती हैं। अगर आपके मन में भी पेट्रोल की प्योरिटी को लेकर सवाल उठता है तो आसानी से घर पर इसकी क्वालिटी को चेक कर सकती हैं। पेट्रोल की प्योरिटी को चेक करना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए आपको बस फिल्टर पेपर की जरूरत होती है।

मिलावटी पेट्रोल की पहचान कैसे करें

पेट्रोल की प्योरिटी को पहचानने के लिए फिल्टर पेपर की मदद ली जा सकती है। इसके लिए पेट्रोल पंप से फिल्टर पेपर ले सकती हैं। फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की कुछ बूंदें डाल दें, अगर पेट्रोल बिना किसी दाग-धब्बे को पेपर छोड़े उड़ जाता है तो यह प्योर है। अगर पेट्रोल के निशान पेपर पर रह जाते हैं, तो मतलब यह मिलावटी हो सकता है।

अगर फिल्टर पेपर नहीं मिलता है, तो आप पेट्रोल की प्योरिटी चेक करने के लिए A4 पेपर की मदद भी ले सकती हैं। A4 पेपर भी पेट्रोल की कुछ बूंदे गिराएं और अगर धब्बा बन जाता है, तो मतलब पेट्रोल में मिलावट है। वहीं अगर धब्बा नहीं बनता है, तो पेट्रोल शुद्ध हो सकता है।

मिलावटी पेट्रोल की पहचान के अन्य तरीके

पेट्रोल की प्योरिटी उसकी डेंसिटी से की जा सकती है। पेट्रोल की डेंसिटी अगर 730 से 800 के बीच है, तो यह प्योर माना जाता है। वहीं प्योर डीजल की डेंसिटी 830 से 900 के बीच मानी गई है। पेट्रोल पंप्स पर कई सुविधाएं मिलती हैं।

वॉटर टेस्ट: मिलावटी पेट्रोल को पहचानने में पानी भी मदद कर सकता है। इसके लिए एक साफ शीशी में थोड़ा पेट्रोल लें और फिर उसमें पानी मिला लें। अब पानी और पेट्रोल को अच्छे से मिक्स कर लें। अगर पेट्रोल और पानी एक साथ मिल जाते हैं या फिर पेट्रोल की सतह पर गंदगी दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि यह प्योर नहीं है।

कलर टेस्ट: पेट्रोल की प्योरिटी कलर से भी पता लगाई जा सकती है। इसके लिए देखें कि पेट्रोल का रंग हल्का पीला है या नहीं। अगर पेट्रोल का रंग डार्क या अजीब लग रहा है तो इसके अशुद्ध होने के चांस ज्यादा होते हैं।

स्मेल टेस्ट: पेट्रोल की एक खास तरह की स्मेल होती है। अगर आपको सामान्य पेट्रोल से कुछ हटकर स्मेल आ रही है, तो यह अशुद्ध होने का संकेत होता है।

सेफ्टी टेस्ट: पेट्रोल को जलाकर भी टेस्ट किया जा सकता है कि वह प्योर है या नहीं। हालांकि यह थोड़ा रिस्की हो सकता है, ऐसे में हमेशा सावधानी पूर्वक ही कदम उठाना चाहिए।

क्वांटिटी टेस्ट: पेट्रोल की प्योरिटी चेक करने के लिए आप फाइव-लीटर क्वांटिटी टेस्ट के लिए भी पूछ सकते हैं। हर पेट्रोल पंप पर पांच-लीटर मापने के लिए जार होता है। अगर पांच लीटर जार में पेट्रोल पूरी तरह आ जाता है, तो मतलब यह प्योर है और पंप पर किसी तरह की धांधलेबाजी नहीं चल रही है। गाड़ी में लंबे समय तक पेट्रोल भरवाकर भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकिपेट्रोल के एक्सपायरभी हो सकता है।

मिलावटी पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ कैसे ले सकते हैं एक्शन

अगर कोई पेट्रोल पंप मिलावटी तेल बेच रहा है, तो उसके खिलाफ आप कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत कर सकती हैं। कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत करने के साथ-साथ पेट्रोल बेचने वाली कंपनी से हर्जाना भी मांग सकती हैं।
ज्यादातर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बेचने वाली कंपनी के अधिकारियों का नंबर लिखा होता है। अगर मिलावट पाई जाती है तो आप सीधे अधिकारियों से भी शिकायत कर सकती हैं।