नई दिल्ली। आज राज्यसभा में गृहमंत्री ने आर्टिकल 370 पर अपने भाषण के दौरान कहा कि इस आर्टिकल ने घाटी को केवल नुकसान पहुंचाया है। इस अनुच्छेद के कारण पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के लोगों को सिर्फ नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के चलते राज्य में भ्रष्टाचार और गरीबी बढ़ी है। अमित शाह ने उच्च सदन में यह भी कहा कि अगर हालात सामान्य हो गए तो फिर से पूर्ण राज्य बनाने पर विचार करेंगे। जम्मू-कश्मीर में बड़ी कंपनियां जाना चाहती हैं। निवेश के लिए भी तैयार हैं लेकिन उसमें बाधाएं हैं। गृह मंत्री ने कहा मैं आज सदन के सामने जम्मू कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक संकल्प और बिल लेकर उपस्थित हुआ हूं। मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में एक लंबे रक्तपात भरे युग का अंत धारा 370 हटने के बाद होने जा रहा है।