ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह

0
342
ICSE Board Result 2023
आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह।

Aaj Samaj (आज समाज), ICSE Board Result 2023, नई दिल्ली: सीबीएसई के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी-12वीं) में भी देश की बेटियों का दबदबा रहा है। सीआईसीएसई ने दोनों कक्षा के 2023 के परिणाम आज तीन बजे जारी किए। इसके अनुसार इस साल सीआईसीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं में 5 स्टूडेंट्स को पहली रैंक मिली है, इनमें 3 लड़कियां हैं। 2023 में 10वीं का एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुआ था। जबकि 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हुई थी।

जानिए क्या रहा 10वीं व 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत

आईएससी कक्षा 12वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93 फीसदी है जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.45 अंक कम है। जबकि आईसीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत इस 98.94 फीसदी है। प्रतिशत में 1.03 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है।

12वीं के टॉपर्स

आईएससी 12वीं कक्षा के टॉपरों में रिया अग्रवाल, इप्शिता भट्टाचार्य, मोहम्मद आर्यन तारिक, शुभम कुमार अग्रवाल और मान्या गुप्ता शामिल हैं। रिया अग्रवाल ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं इप्शिता भट्टाचार्य ने 99.75 प्रतिशत मोहम्मद आर्यन तारिक ने 99.75 प्रतिशत शुभम कुमार अग्रवाल ने 99.75 प्रतिशत और मान्या गुप्ता ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

10वीं के टॉपर्स

दसवीं के टॉपरों में रुशील कुमार , अनन्या कार्तिक, श्रेया उपाध्याय, अद्वय सरदेसाई, यश मनीष भसीन, तनय सुशील शाह, हिया संघवी, अविशी सिंह और संबित मुखोपाध्याय शामिल हैं। रुशील कुमार ने 99.8 फीसदी, अनन्या कार्तिक ने 99.8 फीसदी, श्रेया उपाध्याय ने 99.8 प्रतिशत, अद्वय सरदेसाई ने 99.8 प्रतिशत, यश मनीष भसीन ने 99.8 प्रतिशत, तनय सुशील शाह ने 99.8 प्रतिशत, हिया संघवी ने 99.8 प्रतिशत, अविशी सिंह ने 99.8 प्रतिशत और संबित मुखोपाध्याय 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

एसएमएस से या वेबसाइट पर भी देख सकेंगे रिजल्ट

आईसीएसई और आईएससी 2023 परिणाम लिंक सीआईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौजूद है। छात्र आईसीएसई और आईएससी परीक्षा 2023 को एसएमएस के जरिए भी एक्सेस कर सकेंगे। स्कूल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के करियर पोर्टल पर लॉग इन करके वे अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

आंसर शीट की रीचेकिंग दोपहर 3 बजे से 21 मई तक

सीआईसीएसई के मुताबिक अगर किसी स्टूडेंट को अपने रिजल्ट में कोई आपत्ति है या वह अपने मार्क्स से सैटिस्फाई नहीं है तो वह पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग के लिए अप्लाय कर सकता है। आंसर शीट की रीचेकिंग दोपहर 3 बजे से 21 मई तक खुली रहेगी। सीबीएसई ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट पहुंचकर देखा आर्ट वर्क

यह भी पढ़ें Maharashtra News: अकोला में दो समुदायों में हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook