ICMR’s green flag to Molecular Lab, Corona to be examined in Ambala: मॉलिक्यूलर लैब को आईसीएमआर की हरी झंड़ी, अंबाला में होगी कोरोना की जांच

0
351

अंबाला सिटी। स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों को कामयाबी मिली और मॉलिक्यूलर लैब को आईसीएमआर ने स्वीकृति दे दी है। इस लैब का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीरवार को करेंगे। अंबाला के नजरिए से सुखद बात यह है कि वह अब कोरोना की जांच के लिए स्वालंबी हो गया है। इससे ज्यादा सैंपल कम समय में टेस्ट हो जाएंगे और हेल्थ टीम अपनी जांच का दायरा भी बढ़ा लेगी।
मॉलिक्यूलर लैब को मिली अनुमति
सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले की मॉलिक्यूलर लैब को बुधवार रिकार्ड समय में आईसीएमआर से अनुमोदन मिल गया। लैब का शुभारम्भ वीरवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा किया जाएगा। नवनिर्मित लैब की ट्रयूनॉट मशीन पर 45 लोगों के सैम्पल लगाए गए। इससे फायदा यह होगा कि कोरोना की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग अंबाला स्वलंबी हो गया हो गया है। इससे अंबाला ही नहीं आस पास के जिलों के सैंपल भी यहां पर टेस्ट हो सकेेंगे।
कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वालों के लिए गए सैंपल
कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 30 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए और उनको क्चारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों लगभग 1250 प्रवासी श्रमिकों को हैल्थ सर्टिफिकेट जारी किया। अब तक स्वास्थ्य विभाग लगभग 17670 प्रवासी श्रमिकों को सर्टिफिकेट जारी कर चुका है।
जिला के 6 कंटनेमैंट जोन में विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 8052 लोगों को स्क्रीन किया। कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 5296 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 4918 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 336 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। आज तक जिला में कुल 47 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा दो मरीजों की मृत्यु हुई है। बुधवार जिले में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 770 व्यक्तियों का चैकअप किया एवं 3 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 64 हजार 858 लोगों का निरीक्षण किया है तथा 3 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया। आज तक कुल 1061 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया हैं।
मॉलिक्यूलर लैब को आईसीएमआर से अनुमति मिल गई है। इस लैब का  उदघाटन वीरवार को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। हमारी टीमें लगातार लोगोें  के सेहत की जांच कर रही हैं। डा. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला