ICMR On Covid Surge: कोरोना की जांच में तेजी के साथ हालात पर बारीकी से नजर रखें राज्य सरकारें

0
263
ICMR On Covid Surge
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर राजीव बहल

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (ICMR On Covid Surge): देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉक्टर राजीव बहल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। शनिवार को देश में 146 दिन बाद सबसे अधिक केस सामने आए हैं। इसी के मद्देनजर राजीव बहल और राजेश भूषण ने सभी सरकारों से कोविड जांच की रफ्तार बढ़ाने और हालात पर बारीकी से नजर रखने को कहा है।

  • पांच सप्ताह में मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी

24 घंटों में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि शनिवार सुबह आठ बजे तक तक बीते 24 घंटों में देश में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई और इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। 1590 दैनिक मामले 146 दिन में सबसे अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले पांच सप्ताह में देश में कोविड के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी सामने आई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को सलाह दी कि महामारी से मुकाबले के लिए ‘चार टी’ (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर विशेष ध्यान दें।

बढ़ते मामलों के लिए एक्सबीबी.1.16 जिम्मेदार

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के एक्सबीबी.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक है। इस नए वैरिएंट की इम्यून स्केप यानी शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताजनक बनाती है। अलग-अलग राज्यों से भी संक्रमण के मामले में अचानक वृद्धि की सूचनाए हैं।

कोरोना से चार राज्यों में छह मरीजों की मौत

महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक और राजस्थान में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में तीन और अन्य तीनों राज्यों में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इसके बाद महामारी की शुरूआत से कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,824 हो गई है।

सक्रिय मामले 8601

देश में कोरोना वायरस के 1,590 नए मामले सामने आने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,249 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड 19 टीकों की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इसी के साथ कोरोना के कुल एक्टिव केस 0.02 प्रतिशत हैं और रिवकरी रेट 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :  Rahul Gandhi Press Conference: मैं डरने वाला नहीं, मारो-पीटो, जेल में डालो, सवाल पूछूंगा

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.