ICMR: पुरुषों के लिए गर्भनिरोध वाले इंजेक्शन का सफल परीक्षण

0
223
ICMR
पुरुषों के लिए गर्भनिरोध वाले इंजेक्शन का सफल परीक्षण

Aaj Samaj (आज समाज), ICMR, नई दिल्ली। पुरुषों के लिए गर्भनिरोध वाले इंजेक्शन का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) इस इंजेक्शन को लेकर पिछले सात साल से 303 हेल्दी पुरुषों पर परीक्षण कर रहा था। अब इसका का परिणाम सफल रहा है।

  • सात साल से 303 हेल्दी पुरुषों पर परीक्षण कर रहा था आईसीएमआर

व्यक्ति 13 साल तक नहीं बन सकेगा पिता

यदि कोई पुरुष एक बार इस इंजेक्शन को लगा लेता है तो 13 साल तक उसे गर्भनिरोध लेने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। मतलब वह व्यक्ति अगले 13 साल तक पिता नहीं बन सकेगा या महिला को प्रेग्नेंट नहीं कर सकेगा। इंजेक्शन के परीक्षण की सफलता से महिलाओं को कई तरह की मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा। अब तक ज्यादातर मामलों में महिलाओं के उपर ही गर्भनिरोधक की जिम्मेदारी रहती है।

दुनिया भर के वैज्ञानिक पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां बनाने में जुटे हैं

बता दें कि दुनिया भर के वैज्ञानिक पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां बनाने में जुटे हैं ताकि पार्टनर की प्रेग्नेंसी को रोका जा सके। इसमें शत-प्रतिशत कामयाबी अब तक नहीं मिली है, लेकिन आईसीएमआर द्वारा तैयार इंजेक्शन से शत प्रतिशत सफलता मिलने की गारंटी है। इस इंजेक्शन का नाम रिवर्सिबल इनहिबिशन आफ स्पर्म (रिसयुग) जो नॉन-हार्मोनल इंजेक्टेबल कंट्रासेप्टिव होगा। यह पुरुषों के लिए बेहद प्रभावकारी इंजेक्शन है।

पुरुषों की उम्र थी 25 से 40 साल के बीच

आईसीएमआर ने इसे पूरी तरह सुरक्षित माना है। इंजेक्शन के ट्रायल में वैज्ञानिकों ने सात साल तक जिन 303 हेल्दी पुरुषों पर परीक्षण किया है उनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच थी। ये सभी पुरुष शादीशुदा थे और फिजिकली अपनी पत्नी के साथ एक्टिव थे। इन लोगों ने स्वेच्छा से गर्भनिरोधक का यह जरिया चुना था। इन लोगों को 60 एमजी वाला रिसयुग का इंजेक्शन दिया गया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook