ICMR directs not to use corona rapid test kit for next two days: आईसीएमआर ने अगले दो दिनों तक कोरोना रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल न करने का दिया निर्देश

0
250

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश में हालात चिंता जनक कर रखे हैं। अब तक भारत मेंकोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 18,601 हो गई है। इसमें विदेश नागरिकों भी संख्या शामिल हैं। इस महामारी से देश में अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दी। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 945 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 410 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3252 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। देश में 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे अगले 2 दिन तक कोरोना रैपिड टेस्ट किट का प्रयोग न करें। आईसीएमआर के आर. गंगाखेड़कर ने कहा, “राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। रिजल्ट में बहुत भिन्नताएं आ रहीं थीं, जिसके चलते आॅन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में एडवाइजरी जारी की जाएगी।