ICICI Bank gains Rs 1,908 crore: आईसीआईसीआई बैंक को 1,908 करोड़ रुपये का लाभ

0
240

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,908 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साल भर पहले समान तिमाही में बैंक को 120 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी एक आधार पर आय पिछले वित्त वर्ष के 18,574.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,405.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के पांच करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार इसी दौरान 2,513.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान एकीकृत आय भी 27,174.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,868.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। बैंक की समग्र गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 8.81 प्रतिशत से गिरकर 6.49 प्रतिशत पर आ गयी। शुद्ध एनपीए भी 4.19 प्रतिशत से गिरकर 1.77 प्रतिशत पर आ गया। एनपीए के लिये किया जाने वाला प्रावधान भी 5,971.29 करोड़ रुपये से कम होकर 3,495.73 करोड़ रुपये पर आ गया।