Icebreaker Needle Attack उधार के रुपए वापिस मांगने गए युवक पर बर्फ फोड़ने वाले सुए से हमला

0
446
आज समाज डिजिटल,पलवल:
Icebreaker Needle Attack: उधार के रुपए वापिस मांगने पर युवक पर बर्फ फोड़ने वाले सुंए से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू Icebreaker Needle Attack

पुलिस जांच अधिकारी सतीश कुमार के अनुसार शेखपुरा मौहल्ला निवासी  व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने शेखपुरा मौहल्ले में फूड सप्लीमेंट की दुकान खोल रखी है। कुछ दिन पहले मोहित नामक युवक ने पीड़ित से लगभग 5 हजार रूपए का सामान उधार लिया और कहा कि मैं तेरे पैसे कुछ दिन में दे दूंगा। लेकिन कॉफी दिन बीत जाने के बाद मोहित ने रुपए नहीं दिए।
बार-बार मांगने के बावजूद रुपए देने की बजाए मोहित फोन पर टाल-मटोल करने लगा। बृहस्पतिवार की शाम 5 बजे पीड़ित अपने रुपए मांगने किठवाड़ी चौक स्थित मोहित की दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि मोहित ने बर्फ फोड़ने वाले सुए से पीड़ित पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read Also: Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook