कैथल: आईसीडीएस सुपरवाइजर एसोसिएशन काम का बहिष्कार सफल

0
421

मनोज वर्मा, कैथल:
लघु सचिवालय में आईसीडीएस सुपरवाइजर एसोसिएशन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आठवें दिन के धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान निशा शर्मा व भिवानी और दादरी की जिला प्रधान विमला और कमलेश ने संयुक्त रूप से एवं मंच संचालन जिला सचिव सुमन ने किया।
सभी उपस्थित सुपरवाइजर को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान निशा शर्मा, बिमला व कमलेश ने कहा कि धरने के इतने दिनों के बाद भी कार्रवाई न होना विभाग की नाकामी को दशार्ता है। सुपरवाइजर के साथ जो घटना हुई है,उसमें सभी सुपरवाइजर के मान सम्मान पर गहरी ठेस पहुंची है और हम अपने आत्मसम्मान के लिए हर तरह के संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही न होने में सीडीपीओ ग्रामीण एवं डीपीओ कैथल समान रूप से दोषी हैं। क्योंकि जिस तत्परता से उन्होंने मौखिक आदेश दिये थे। उसी तत्परता के साथ दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न करके संदेह के घेरे में है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना पर जिस तरह विभाग व प्रशासन कार्यवाही करने में निष्क्रियता दिखा रहा है, उससे तो मारपीट, गाली-गलौच व जातिसूचक शब्द बोलना इस विभाग की परंपरा बन जायेगी और भविष्य में,पीओ सीडीपीओ, सुपरवाइजर सभी को अपने पद की गरिमा बनाना मुश्किल हो जाएगा। न्याय में देरी करने से विभाग और प्रशासन सुपरवाइजर को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान जरनैल सिंह, जिला सचिव रामपाल शर्मा, जिला सह सचिव ओमपाल भाल व टूरिज्म कर्मचारी संघ के राज्य चेयरमैन मित्रपाल राणा ने कहा कि विभाग और प्रशासन सुपरवाइजर के आंदोलन को कमतर न समझे क्योंकि संगठन किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में सुपरवाइजर के द्वारा विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया जा चुका है और उम्मीद करते है कि कल विभागीय निदेशक से एसोसिएशन की बातचीत सकारात्मक रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इनकी जायज माँग को नहीं माना गया तो आंदोलन तेज होने के जिम्मेदार विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी होंगे।
इस अवसर पर भिवानी व दादरी से अनिता, रेखा, सुदेश, रेनू, ऊषा, किरण, अनीता, सुशीला, कुसुम और कैथल से जसविंदर, दीप्ति, मीनू,वीरमति समेत बड़ी संख्या में सुपरवाइजर उपस्थित रही।