आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
ICC Women’s World Cup 2022 : वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में शनिवार को भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया है। बता दें वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य था, जिसके जवाब में वह 162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की ओर से स्नेह ने सबसे अधिक यानि 3 विकेट लिए।
टीम इंडिया ने टॉस जीती, जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि पहले बैटिंग करेंगे। इस दौरान टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। खेल में टीम के लिए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने कमाल की पारी खेली। मंधान ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले। वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार 7वीं जीत है जोकि एक बड़ी उपलब्धि। मालूम हो कि इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडिज को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में भी मात दी थी।
यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, हरमनप्रीत कौर, राजेश्वरी गायकवाड।
हेले मैथ्यूज, डिएंड्रा डॉटिन, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शकेरा सेलमैन, शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, अनीसा मोहम्मद, किशिया नाइट, शमीला कॉनेल।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…