ICC T20 World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज फाइनल मुकाबला, इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

0
99
ICC T20 World Cup भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज फाइनल मुकाबला, इतिहास बनाने उतरेगी टीम इंडिया
ICC T20 World Cup भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज फाइनल मुकाबला, इतिहास बनाने उतरेगी टीम इंडिया

Final ICC T20 Match, (आज समाज), नई दिल्ली: आज आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। रात 8 बजे से यह मैच खेला जाएगा। इसे लेकर खिलाड़ी व क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक दिख रहे हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा, जब साउथ अफ्रीका और भारत खिताबी जंग एक साथ खेलते नजर आएंगे।

टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं

सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है। हालांकि, टीम में किसी भी तरह के बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि बीते मैचों में रोहित एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर भारत ने फाइनल मुकाबला जीता तो दो टी-20 खिताब नाम हो जाएंगे। खुशी की बात यह है कि इस सीजन में भारत ने अब तक सभी मुकाबले जीतकर अपने आपको प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया है।

बदलाव हुआ तो कोहली ही करेंगे ओपनिंग

अगर भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेगी तो रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ही ओपनिंग करने आएंगे। तीसरे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। अगर टीम रनों का पीछा करेगी तो फिर तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव को भी भेजा सकता है।

अगर ऐसा हुआ तो फिर ऋषभ पंत के लिए यह झटका होगा। सामान्य स्थिति में सूर्य कुमार यादव चौथे नंबर पर ही खेलते नजर आएंगे। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या, छठे पर रविंद्र जडेजा और सातवें पर शिवम दुबे को बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्लो गेंदबाज के रूप में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जाल में फंसाते नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कहर ढहाते नजर आएंगे।

यह है संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या(उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। जानकारी के लिए बता दें कि यह अभी अनुमानित टीम है। वैसे खिताबी जंग में भी पहले की तरह बदलाव होने की उम्मीद ना की बराबर है।