ICC T20 World Cup 2020: आईसीसी टी20 विश्व कप 2020-16 टीमों के टूर्नामेंट में आॅस्ट्रेलिया और भारत की टीमें प्रबल दावेदार

नई दिल्ली। अगले साल आॅस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस टी20 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेने वाली हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जो 16 टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं, उनकी लिस्ट फाइनल हो गई है। इसका ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के आॅफिशियल ट्विटर के जरिए गुरुवार को हुआ है। दुबई के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर मैचों में 6 टीमों ने क्वालीफाई किया है। इससे पहले आईसीसी टी20 रैंकिंग की शीर्ष 9 टीमों के साथ-साथ एक मेजबान टीम को सीधे एंट्री मिली थी, जबकि बाकी 6 टीमों को क्वालीफायर राउंड से गुजरना पड़ा है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बैन झेलने वाली जिम्बाब्वे की टीम को इसमें एंट्री नहीं मिली है।
पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, आॅस्ट्रेलिया (मेजबान), भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें से मेजबान आॅस्ट्रेलिया और भारत को इस विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि मेजबानी के कारण कंगारू टीम के पास इस विश्व कप को जीतने का मौका है, जबकि भारत मजबूत टीम होने के नाते पसंदीदा बना हुआ है। जिन 16 टीमों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में हिस्सा लेना है, उनमें दो टीमों को सबका पसंदीदा बताया जा रहा है। ये दो टीमें वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ये सातवां सीजन है। अब तक जो पांच टीमें इस शॉर्ट फॉर्मेट के विश्व कप की विजेता रही हैं उनमें भारत (2007), पाकिस्तान (2009), इंग्लैंड (2010), श्रीलंका (2014) और वेस्टइंडीज (2012 और 2016) टीम का नाम शामिल है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने जिम्बाब्वे टीम की सदस्यता रद्द कर दी थी। इसी के साथ टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर मैचों से भी बाहर कर दिया था। हालांकि, बाद में बैन हटा दिया गया, लेकिन टीम को आॅस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए क्वालीफाई करने का मौका नहीं मिला, जो जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी दुखद रहा।
दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड, नामिबिया और स्कॉटलैंड की टीम के बाद ओमान की टीम ने भी अगले साल आॅस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया है। हॉन्ग कॉन्ग को 12 रन से हराकर ओमान की टीम ने टी-20 विश्व कप खेलने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इनमें से कुछ टीमें भारत जैसी दिग्गज टीमों से भी भिड़ सकती हैं।
अगले साल आॅस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जो इससे पहले दो और ऐतिहासिक वर्ल्ड कप फाइनल्स का गवाह रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन टीम वेस्टइंडीज है, लेकिन रैंकिंग में उसका स्तर दोयम दर्जे की टीम जैसा है।

admin

Recent Posts

Delhi Breaking News : केजरीवाल के वाहन पर हमले के बाद गरमाई राजनीति

आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…

6 minutes ago

Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…

19 minutes ago

Delhi News Update : दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने में आप नाकाम : कांग्रेस

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…

33 minutes ago

Ludhiana Crime News : जगरांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…

2 hours ago

Punjab Crime News : पंजाब के कबड्डी प्रमोटर की बेल्जियम में हत्या

पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…

2 hours ago

Delhi Weather Update : आज से सताएगा घना कोहरा, 22 से बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…

3 hours ago