नई दिल्ली। अगले साल आॅस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस टी20 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेने वाली हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जो 16 टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं, उनकी लिस्ट फाइनल हो गई है। इसका ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के आॅफिशियल ट्विटर के जरिए गुरुवार को हुआ है। दुबई के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर मैचों में 6 टीमों ने क्वालीफाई किया है। इससे पहले आईसीसी टी20 रैंकिंग की शीर्ष 9 टीमों के साथ-साथ एक मेजबान टीम को सीधे एंट्री मिली थी, जबकि बाकी 6 टीमों को क्वालीफायर राउंड से गुजरना पड़ा है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा बैन झेलने वाली जिम्बाब्वे की टीम को इसमें एंट्री नहीं मिली है।
पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, आॅस्ट्रेलिया (मेजबान), भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें से मेजबान आॅस्ट्रेलिया और भारत को इस विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि मेजबानी के कारण कंगारू टीम के पास इस विश्व कप को जीतने का मौका है, जबकि भारत मजबूत टीम होने के नाते पसंदीदा बना हुआ है। जिन 16 टीमों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में हिस्सा लेना है, उनमें दो टीमों को सबका पसंदीदा बताया जा रहा है। ये दो टीमें वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ये सातवां सीजन है। अब तक जो पांच टीमें इस शॉर्ट फॉर्मेट के विश्व कप की विजेता रही हैं उनमें भारत (2007), पाकिस्तान (2009), इंग्लैंड (2010), श्रीलंका (2014) और वेस्टइंडीज (2012 और 2016) टीम का नाम शामिल है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने जिम्बाब्वे टीम की सदस्यता रद्द कर दी थी। इसी के साथ टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर मैचों से भी बाहर कर दिया था। हालांकि, बाद में बैन हटा दिया गया, लेकिन टीम को आॅस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए क्वालीफाई करने का मौका नहीं मिला, जो जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी दुखद रहा।
दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड, नामिबिया और स्कॉटलैंड की टीम के बाद ओमान की टीम ने भी अगले साल आॅस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया है। हॉन्ग कॉन्ग को 12 रन से हराकर ओमान की टीम ने टी-20 विश्व कप खेलने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इनमें से कुछ टीमें भारत जैसी दिग्गज टीमों से भी भिड़ सकती हैं।
अगले साल आॅस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जो इससे पहले दो और ऐतिहासिक वर्ल्ड कप फाइनल्स का गवाह रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन टीम वेस्टइंडीज है, लेकिन रैंकिंग में उसका स्तर दोयम दर्जे की टीम जैसा है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.