ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

0
460
ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज
ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी टॉप पर कायम

ICC Test Ranking (आज समाज), खेल डेस्क : वर्तमान में टेस्ट खेलने वाले कई देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज चल रहीं हैं। इन टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वांइट टेबल पर लगातार उठापटक जारी है। इसी सब के बीच आईसीसी ने टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें वर्तमान टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने बाजी मारी है। इनमें सबसे पहले बाजी मारने वाले खिलाड़ी इंग्लिश बल्लेबाज हैरी बू्रक हैं जो अपने हमवतन जो रूट को पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आठवां शतक बनाने वाले 25 साल के ब्रूक हालांकि अपने सीनियर साथी से केवल एक अंक आगे हैं। ब्रूक के कुल 898 रेटिंग अंक हैं जबकि जो रूट के 897 अंक हैं।

जसप्रीत बुमराह नंबर एक बॉलर, रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर

दूसरी तरफ आईसीसी की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में और रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर में शीर्ष पर कायम हैं। बुमराह ने 890 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (856) और आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) का नंबर आता है। जबकि जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज 285 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia 2024-25 : ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कप्तान रोहित का बड़ा बयान