ICC gives relief to New Zealand captain Williamson, can bowl: आईसीसी ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को दी राहत, कर सकते हैं गेंदबाजी

0
255

दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पर लगा गेंदबाजी प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया। आईसीसी की तरफ से ताजा जांच में विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया गया, जिसके बाद उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की इजाजत दिए जाने का फैसला लिया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे। आईसीसी ने उन पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। आॅफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले विलियमसन के एक्शन के अवैध पाया गया था।
इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजी एक्शन पर संदेह होने पर रोक लगाई गई थी। 14 से 18 अगस्त से बीच श्रीलंका के गॉल में यह टेस्ट मैच खेला गया था। यह सीरीज का पहला मुकाबला था इसके बाद आईसीसी ने गेंदबाजी एक्शन की जांच तक उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दिया था। 11 अक्टूबर को विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई और यह पाया गया कि उनकी कलाई 15 डिग्री के दायरे में घुमती है। अगर किसी गेंदबाजी की कलाई गेंदबाजी के दौरान 15 डिग्री तक घुमती है तो आईसीसी के नियम के मुताबिक यह सही है। इससे पहले जुलाई 2014 में भी विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। इसके बाद आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी थी। हालांकि दिसंबर 2014 में उनके ऊपर से यह प्रतिबंध हटा लिया गया था।