IB PG College Won The Overall Trophy : युवा महोत्सव में आईबी पीजी कॉलेज ने ओवरआल रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की

0
147
IB PG College Won The Overall Trophy
IB PG College Won The Overall Trophy
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Won The Overall Trophy,पानीपत : आई.बी. महाविद्यालय के प्रांगण में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में विजेता टीमों और प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय ज़ोनल युवा महोत्सव आर्य महाविद्यालय में 16 से 18 अक्टूबर को आयोजित हुआ था। इस महोत्सव में महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए ओवरआल रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की। इस के अलावा महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने गायन, नृत्य और थिएटर की कलाओं में रनर अप ट्रॉफी हासिल की।

 

IB PG College Won The Overall Trophy
IB PG College Won The Overall Trophy

महाविद्यालय के प्रदर्शन को इससे भी अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए अधिक प्रयास करेंगे

महाविद्यालय की प्रबंध समिति के महासचिव एल.एन. मिगलानी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन दिए और और उनको यह आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आयोजित किए जाने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में प्रबंध समिति अपना पूर्ण सहयोग निरंतर जारी रखेगी। प्रबंध समिति से परमवीर ढींगरा और रवि गोसाईं ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और अपने हाथों से उनको पुरस्कार प्रदान किए। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने युवाओं को संबोधित करते हुए यह बताया कि हमारे महाविद्यालय के इतिहास में हम पहली बार इस स्तर पर पहुंचे हैं, और हमारा यह प्रयास है कि भविष्य में हम अपने महाविद्यालय के प्रदर्शन को इससे भी अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए अधिक प्रयास करेंगे।

आयोजन से जुड़े एक एक व्यक्ति को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी 

उन्होंने इस आयोजन से जुड़े एक एक व्यक्ति को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन सब के सामूहिक प्रयासों को इस जीत का श्रेय दिया। कल्चरल कमेटी के संरक्षक डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनको बधाई दी और इस आयोजन में पुरस्कार जीतने के लिए पूरी कल्चरल कमेटी के सदस्यों का अभिनन्दन किया। कल्चरल कमेटी के कन्वीनर डॉ. निधान सिंह ने प्रबंध-समिति, प्राचार्य, निर्देशक मंडल और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह भविष्य में पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास की ऐसी स्पर्धाओं में भागीदारी करते रहें। कार्यक्रम में कुशलता से मंच का सञ्चालन डॉ. स्वाति और डॉ. निर्मला ने किया। विद्यार्थियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. स्नेहा, प्रो. कीर्ति के अलावा ओमपाल, जगदीप, आरती और संतोष माली का भरपूर योगदान रहा।